Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki ने लॉन्च की 1,099 cc इंजन वाली दो बाइक, शानदार लुक और एडवांस फीचर्स के कॉम्बो से लैस

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 11:00 AM (IST)

    कावासाकी ने भारतीय बाजार में 2026 Kawasaki Z1100 और Z1100 SE सुपरनेकेड मोटरसाइकिल लॉन्च की है। 12.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ, इसमें बड़ा इंजन, आक्रामक डिजाइन और कई आधुनिक सुविधाएँ हैं। यह मॉडल 136 PS पावर और 113 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल और उन्नत ब्रेकिंग सिस्टम शामिल हैं।

    Hero Image

    2026 Kawasaki Z1100 और Z1100 SE भारत में लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। कावासाकी ने भाकतीय बाजार में अपनी सुपरनेकेड मोटरसाइकिल 2026 Kawasaki Z1100 और Z1100 SE को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की अब तक की सबसे बड़ा डिस्प्लेसमेंट वाला Z मॉडल है। भारत में इसे 12.79 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें Z1000 के मुकाबले बड़ा इंजन दिया गया है, जो ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करताी है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Z1100 का डिजाइन

    • इसे कंपनी की Sugomi डिजाइन वाला लुक दिया गया है। यह डिजाइन इसे सड़क पर बेहद एग्रेसिव और प्रेजेंस-फुल बनाता है। इसमें शार्प लाइन्स, डीप कट ग्रूव्स और मस्कुलर स्टांस दिए गए हैं, जो इसे बाकी मोटरसाइकिलों से काफी अलग दिखाने का काम करते हैं।

    2026 Kawasaki Z1100

    • Kawasaki Z1100 में शार्प LED हेडलाइट, एग्रेसिव फ्रंट फेसिया, क्विर्की रियर-व्यू मिरर्स, मस्कुलर, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, 4-into-1 एग्जॉस्ट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट टिप, स्पोर्टी पॉइंटेड टेल सेक्शन और स्कूप्ड राइडर सीट दी गई है।
    • इसे केवल एक कलर Ebony / Metallic Carbon Gray में लॉन्च किया गया है, जबकि Z11000 SE को मेटैलिक मैट ग्रेफेनस्टील ग्रे / मेटैलिक मैट कार्बन ग्रे कलर में लाया गया है। इसे डार्क थीम दिया गया है, जो इसे ज्यादा बोल्ड बनाने का काम करता है। इसके इंजन और फ्रेम सहित ज्यादातर हिस्सों पर ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दिया गया है। दोनों ही मोटरसाइकिल को एक ही लुक दिया गया है, लेकिन Z11000 SE में अलॉय व्हील Z1100 से अलग दिए गए हैं।
    2026 Kawasaki Z1100 SE
    फीचर्स Kawasaki Z1100 और Z1100 SE की डिटेल्स
    इंजन 1,099 cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इनलाइन-4
    पावर 136 PS
    टॉर्क 113 Nm
    गियरबॉक्स 6-स्पीड, रिटर्न-शिफ्ट
    क्विक शिफ्टर (KQS) हाँ, अपशिफ्ट + डाउनशिफ्ट दोनों
    क्रूज कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल
    फ्रेम हाई रिगिडिटी एल्यूमिनियम ट्विन-ट्यूब फ्रेम
    फ्रंट सस्पेंशन USD फोर्क्स (रीबाउंड और प्रीलोड एडजस्टेबल)
    रियर सस्पेंशन गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक (रीबाउंड और प्रीलोड एडजस्टेबल)
    फ्रंट ब्रेक 310 mm डिस्क (Tokico)
    रियर ब्रेक 260 mm डिस्क (Tokico)
    व्हील साइज 17-इंच (फ्रंट और रियर)
    टायर Dunlop Sportmax Q5A
    इंस्ट्रूमेंट कंसोल 5-इंच TFT डिस्प्ले
    कनेक्टिविटी Rideology The App Motorcycle, नेविगेशन सपोर्ट
    इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स IMU, KCMF, KTRC (3-मोड), KIBS, पावर मोड, असिस्ट और स्लिपर क्लच
    डिजाइन थीम Ebony / Metallic Carbon Gray (ब्लैक-आउट थीम)

    2026 Kawasaki Z1100 and Z1100 SE (2)

    Kawasaki Z1100 का इंजन

    • नई Kawasaki Z1100 में 1,099 cc का इनलाइन-4, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 136 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें कावासाकी क्विक शिफ्टर (KQS) भी दिया गया है। इससे क्लचलेस अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट करना काफी आसान हो जाता है।
    • यह इंजन लो और मिड-रेज में ज्यादा पावर के साथ ही शहर में आसान और स्मूथ राइडिंग देने का काम करता है। साथ ही हाईवे पर भी शानदार एक्सेलेरेशन मिलती है। इसमें लंबी दूरी पर बेहतर कम्फर्ट के लिए इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल और ज्यादा इन्गेजिंग राइड के लिए आगे की ओर पोजिशंड वाइड हैंडलबार दिया गया है।
    2026 Kawasaki Z1100 and Z1100 SE

    ब्रेकिंग और सस्पेंशन सेटअप

    • नई Kawasaki Z1100 में एल्यूमिनियम ट्विन-ट्यूब फ्रेम दिया गया है, जो हाई रिगिडिटी और स्टेबल राइडिंग देने का काम करता है। इसके आगे की तरफ USD फोर्क्स (रीबाउंड और प्रीलोड एडजस्टेबल) और पीछे की तरफ गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक (रीबाउंड और प्रीलोड एडजस्टेबल) मिलता है।
    • कावासाकी की इस मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग के लिए आगे 310 mm डिस्क (Tokico) और पीछे 260 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही डनलप स्पोर्टमैक्स Q5A (17-इंच दोनों ओर) टायर, फुल इलेक्ट्रॉनिक सपोर्ट के साथ ही एडवांस्ड राइडर-एड्स का पूरा सेट दिया गया है।
    2026 Kawasaki Z1100 and Z1100 SE (4)

    Kawasaki Z1100 के फीचर्स

    कावासाकी कई इस नई मोटरसाइकिल में नया 5-इंच TFT कलर डिस्प्ले, राइडोलॉजी ऐप मोटरसाइकिल कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, IMU (इनर्टियल मेज़रमेंट यूनिट), कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन (KCMF), कावासाकी क्विक शिफ्टर असिस्ट और स्लिपर क्लच, इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल वाल्व्स, कावासाकी इंटेलिजेंट एबीएस (KIBS) और 3-मोड केटीआरसी (ट्रैक्शन कंट्रोल) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    2026 Kawasaki Z1100 and Z1100 SE (3)