Move to Jagran APP

2020 Kawasaki Z900 BS6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 8.5 लाख रुपये से शुरू

India Kawasaki Motor ने अपनी पहली BS6 मानकों के अनुरूप 2020 Z900 लॉन्च कर दी है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 27 Dec 2019 10:24 AM (IST)Updated: Fri, 27 Dec 2019 10:24 AM (IST)
2020 Kawasaki Z900 BS6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 8.5 लाख रुपये से शुरू
2020 Kawasaki Z900 BS6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 8.5 लाख रुपये से शुरू

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। India Kawasaki Motor ने अपनी पहली BS6 मानकों के अनुरूप 2020 Z900 लॉन्च कर दी है। 2020 Kawasaki Z900 की कीमत 8.50 लाख रुपये और 9 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है। BS4 मॉडल 7.69 लाख रुपये के मुकाबले नई कीमतें काफी ज्यादा बढ़ी हुई है। 2020 Z900 में काफी ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ समान पावर और टॉर्क फिगर देखने को मिलेंगे जो कि एख नेकेड इन-फोर सिलेंडर मोटरसाइकिल है। बाइक का मुकाबला Triumph Street Triple S, Suzuki GSX-S750 और KTM 790 Duke से है।

loksabha election banner

2020 Kawasaki Z900 BS6 में कोई विजुअल बदलाव देखने को नहीं मिले हैं और यह मौजूदा मॉडल जैसी ही है। हालांकि, बाइक में चार राइडिंग मोड्स - स्पोर्ट, रेन, रोड और मैनुअल दिए गए हैं। इसके अलावा इमसें तीन लेवल के ट्रैक्शन कंट्रोल और दो पावर मोड्स दिए गए हैं। बाइक में एक नया 10.9 cc TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल एक नए फीचर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कावासाकी रीडियोलॉजी एप भी दिया गया है। Z900 को एक LED हेडलैंप के साथ भी अपग्रेड किया गया है और इसे हैलोजन यूनिट से रिप्लेस किया गया है जो कि BS4 वर्जन में मिलता है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नई Kawasaki Z900 में BS6 948 cc इन-लाइन फोर-सिलेंडर मोटर दी गई है जो 9500 rpm पर 123 bhp की पावर और 7700 rpm पर 98.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एख स्लिप और असिस्ट क्लच से लैस है। बाइक में समान सस्पेंशन और ब्रैकिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा बाइक में राइड के लिए डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स दिए गए हैं। नई Z900 में दो कलर्स - मैटालिक ग्रैफाइट ग्रे/मैटालिक स्पार्क ब्लैक और मैटालिक स्पार्क ब्लैक/मैटालिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:

Steelbird ग्रुप ने Flipkart पर FASTag बेचने के लिए Axis Bank से मिलाया हाथ

इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी Kia Seltos, Hyundai Kona और MG ZS EV को देगी टक्कर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.