Move to Jagran APP

2019 Suzuki GSX-S750 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs 7.46 लाख रुपये

Suzuki GSX-S750 को इसकी परफॉर्मेंस को लेकर समझा जाता है जो मिडलवेट नेकेड सेगमेंट में एक अलग ही पहचान बनाती है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 18 Apr 2019 10:00 AM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2019 10:00 AM (IST)
2019 Suzuki GSX-S750 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs 7.46 लाख रुपये
2019 Suzuki GSX-S750 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs 7.46 लाख रुपये

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Suzuki Motorcycle India ने देश में GSX-S750 का 2019 एडिशन लॉन्च कर दिया है। 2019 Suzuki GSX-S750 स्ट्रीट-फाइटर की कीमत 7.46 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है, जो कि पुराने मॉडल के समान ही कीमत है। हालांकि, यह अब दो नए कलर विकल्प - Metallic matte black और pearl glacier white के साथ ग्राफिक्स से अपडेट किया है। नए कलर्स को इसी साल फरवरी महीने में 2019 वैश्विक एडिशन के लिए पेश किया गया है। मैकेनिकली 2019 GSX-S750 में समान इन-लाइन इंजन और GSX-S1000 से प्रेरित डिजाइन दिया गया है। नई GSX की देशभर के Suzuki डीलरशिप्स पर बुकिंग शुरू हो चुकी है।

prime article banner

Suzuki GSX-S750 को इसकी परफॉर्मेंस को लेकर समझा जाता है जो मिडलवेट नेकेड सेगमेंट में एक अलग ही पहचान बनाती है। पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 749 cc लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 113 bhp की पावर और 81Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है और इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। बाइक में सस्पेंशन के तौर पर फ्रंट में 41mm USD Kayaba फॉर्क्स और रियर में एक 7-स्टेप प्री-लोड एडजस्टमेंट मोनोशॉक यूनिट दी गई है। ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर बाइक में Nissin के एंटी-लॉक ब्रेक्स (ABS) दिया गया है।

दूसरे फीचर्स के तौर पर बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और LED टेललाइट्स दी गई हैं। 2019 Suzuki GSX-S750 का मुकाबला Kawasaki Z900, Triumph Street Triple, Aprilia Shiver 900 और Ducati Monster 821 से है।

यह भी पढ़ें:

अरब सागर के बीच उठा Hyundai Venue से पर्दा, बनी पहली मेड-इन-इंडिया कनेक्टेड SUV

इलेक्ट्रिक मोटर और पैडल दोनों से चलने वाली ये हैं 3 दमदार साइकिल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.