Move to Jagran APP

लग्जरी लाइफ जी रहे Zomato के मालिक, उनका कार कलेक्शन इतना महंगा कि जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

Zomato CEO Car collections लेम्बोर्गिनी की पहली गाड़ी का नाम LM002 है। हालांकि उरुस बेयर-बेसिक और रग्ड LM002 की तुलना में अपने लुक्स और परफॉर्मेंस में ज्यादा स्पोर्टी और आक्रामक है। वहीं Porsche 911 Carerra S लग्जरी कार भी भारत में कुछ चुनिंदा लोगों के पास है।

By Atul YadavEdited By: Published: Tue, 09 Aug 2022 07:31 PM (IST)Updated: Tue, 09 Aug 2022 07:31 PM (IST)
लग्जरी लाइफ जी रहे Zomato के मालिक, उनका कार कलेक्शन इतना महंगा कि जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!
Zomato के मालिक के पास है महंगी लग्जरी कारें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Zomato CEO Car collections: ऑनलाइन रेस्टोरेंट एग्रीगेटर Zomato को भारत में काफी पसंद किया जाने लगा है, यही वजह है कि कंपनी की ग्रोथ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। Zomato के सक्सेज होने के बाद उनके मालिक अब लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल को महंगी कारों का काफी शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास Lamborghini Urus और Porsche 911 Carrera S जैसी लग्जरी कारें है। ये दोनों कार देश में कुछ चुनिंदा लोगों के पास है, जिसमें अभिनेता कार्तिक आर्यन, अभिनेता रामचरण, क्रिकेटर सुरेश रैना, क्रिकेटर सचिन जैसे मशहूर लोगों के नाम शामिल हैं।

loksabha election banner

स्पोर्ट्स कार लैंबॉर्गिनी उरुस- कीमत- 3 करोड़ से अधिक

दीपिंदर गोयल की लैंबॉर्गिनी उरुस और पोर्श 911 कैरेरा एस को रात में एक साथ देखा गया। चूंकि तस्वीरें रात में ली गई थीं, इसलिए उरुस का रंग पहचानने योग्य नहीं है। लेकिन यह एक गहरे नीले रंग की छाया की तरह लगता है। 2018 में लॉन्च किया गया लेम्बोर्गिनी उरुस लेम्बोर्गिनी की पहली एसयूवी नहीं है, क्योंकि लेम्बोर्गिनी की पहली गाड़ी का नाम LM002 है। हालांकि, उरुस बेयर-बेसिक और रग्ड LM002 की तुलना में अपने लुक्स और परफॉर्मेंस में ज्यादा स्पोर्टी और आक्रामक है।

लेम्बोर्गिनी उरुस उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिस पर फॉक्सवैगन समूह की अन्य लक्ज़री एसयूवी जैसे ऑडी आरएसक्यू8, बेंटले बेंटायगा और पोर्श केयेन हैं। हालांकि, उरुस सबसे स्पोर्टी है।

Porsche 911 Carerra S- कीमत- 2 करोड़ के आस-पास

Porsche 911 Carerra S लग्जरी कार भी भारत में कुछ चुनिंदा लोगों के पास है। इस स्पोर्ट्सकार में 3.0-लीटर फ्लैट-सिक्स सिलेंडर बॉक्सर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें ट्विन टर्बोचार्जर दिया गया हैं, जो 450 बीएचपी की पावर और 530 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

गौरतलब है कि भारत में कुछ ही हस्तियां हैं जिनके पास पोर्श 911 कैरेरा एस है। इन हस्तियों में अभिनेता राम कपूर, ममता मोहनदास, क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना के नाम शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.