Move to Jagran APP

Hyundai Kona जीरो डाउन पेमेंट में ले जाएं घर, सिंगल चार्ज में चलती है 452 किमी

Hyundai Kona एसयूवी को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो ICICI BANK से कार लोन ऑफर में जीरो डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Fri, 26 Jul 2019 12:46 PM (IST)Updated: Fri, 26 Jul 2019 12:49 PM (IST)
Hyundai Kona जीरो डाउन पेमेंट में ले जाएं घर, सिंगल चार्ज में चलती है 452 किमी
Hyundai Kona जीरो डाउन पेमेंट में ले जाएं घर, सिंगल चार्ज में चलती है 452 किमी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai ने 9 जुलाई 2019 को अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Kona भारत में लॉन्च की थी। हुंडई कोना को भारत की पहली फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी बताया जा रहा है। अब Hyundai Kona एसयूवी को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो ICICI BANK से कार लोन के लिए जीरो डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इसके फीचर्स कैसे हैं और बैंक का ऑफर क्या है।

loksabha election banner

फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो Hyundai Kona में लेदर सीट्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड पर प्रीमियम सॉफ्ट टच पैड, मेटल पैडल्स, सुपरविजन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, वीएसएम, रियर कैमरा, टाइम प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल डिस्क ब्रेक्स, वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हुंडई कोना में ECO/ECO+, COMFORT और SPORT जैसे 3 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसके साथ इसमें स्मार्ट ईको पैडल गाइड, वन पैडल ड्राइविंग और यूटिलिटी मोड जैसे खास फीचर मिलते हैं। दावा किया जा रहा है कि Kona सिंगल चार्ज में 452 किमी की दूरी तय कर सकती है।

एक्सटीरियर की बात की जाए तो हुंडई कोना में Bi-फंक्शन एलईडी हेडलैंप्स, रियर स्किड प्लेट, R17 एलॉय व्हील, रियर स्पॉइल के साथ HMSL और स्पोर्टी रूफ रेल्स दिए गए हैं। कोना भारत में Phantom Black, Polar White, Marina Blue, Typhoon Silver और Phantom Black Roof के साथ Polar White जैसे 5 कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Hyundai Kona Electric की एक्स शोरूम कीमत 25.30 लाख रुपये रखी गई है।

निजी सेक्टर का बैंक आईसीआईसीआई Hyundai Kona पर 100 फीसद ऑन रोड फाइनेंस का ऑफर दे रहा है। यानी हुंडई कोना एसयूवी को ग्राहक 43,504 रुपये प्रति माह ईएमआई पर खरीद सकते हैं। अगर आपके पास एक साथ मोटी रकम नहीं है तो भी आप एसयूवी को घर ले जा सकते हैं तो पूरा पैसा ईएमआई के जरिए चुका सकते हैं।

ये भी पढ़ें: BMW 7 Series Facelift के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में यहा जानें

ये भी पढ़ें: 2019 BMW X7 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में यहा जानें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.