Move to Jagran APP

मिलिए दुनिया की सबसे तेज सुपर बाइक्स से, टॉप स्पीड 300 के पार

मिलिए दुनिया भी सबसे तेज स्पोर्ट्स बाइक्स से,इनकी टॉप स्पीड 300 के पार

By Bani KalraEdited By: Published: Wed, 30 Aug 2017 09:40 AM (IST)Updated: Wed, 30 Aug 2017 03:38 PM (IST)
मिलिए दुनिया की सबसे तेज सुपर बाइक्स से, टॉप स्पीड 300 के पार
मिलिए दुनिया की सबसे तेज सुपर बाइक्स से, टॉप स्पीड 300 के पार

नई दिल्ली (जेएनएन)। सुपर बाइक्स का दौर दुनियाभर में काफी प्रचलित हो रहा है। तेज रफ्तार और आक्रामक लुक वाली बाइक्स के दुनियाभर के युवा काफी दीवाने हो रहे हैं। हर किसी की चाहत होती है कि एक बार तो ऐसी बाइक की सवारी करना। इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसी ही सुपरबाइक्स जिनकी रफ्तार के आगे F1 कार्स भी फीकी नजर आती हैं।

loksabha election banner

टर्बाइन सुपरबाइक Y2K
MTT टर्बाइन में मजबूत और टिकाऊ एल्यूमीनियम फ्रेम और कार्बन फाइबर फेयरिंग्स लगाई गई हैं। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली इस बाइक में कई कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इस बाइक में रोल्स रॉयस 250-C20 टर्बो शॉफ्ट इंजन लगाया गया है। यह इंजन 52,000rpm पर 320hp की पावर जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 365 किलोमीटर प्रति घंटा है।


होंडा CBR1100 XX ब्लैकबर्ड

जितनी खूबसूरत यह बाइक ही उतना ही तेज रफ्तार वाला इंजन इसमें दिया गया है। इस बाइक में 1137cc लिक्विड कूल्ड इनलाइन फोर सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 10,000rpm पर 153hp की पावर जनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड 310 किलोमीटर प्रति घंटा है।

सुजुकी हायाबूसा
घूम फिल्म से फैमस इस बाइक को काफी पसंद किया गया। तेज रफ्तार के लिए इस बाइक में L-ट्विन सिलेंडर, 4 वेल्व्स पर सिलेंडर डेस्मोड्रॉमिक, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 6750rpm पर 197hp की पावर जनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 397 किलोमीटर प्रति घंटा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.