Move to Jagran APP

किस व्‍यक्ति को कौन सी मोटरसाइकिल लेनी चाहिए, जानें यहां

अगर आप नई बाइक खरीदने में कंफ्यूज हो रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आपको कौन सी बाइक खरीदनी चाहिए।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 23 Oct 2019 03:37 PM (IST)Updated: Wed, 23 Oct 2019 03:37 PM (IST)
किस व्‍यक्ति को कौन सी मोटरसाइकिल लेनी चाहिए, जानें यहां
किस व्‍यक्ति को कौन सी मोटरसाइकिल लेनी चाहिए, जानें यहां

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई नई मोटरसाइकिल लेने के बारे में सोच रहे हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी मोटरसाइकिल खरीदें तो आज हम आपको यहां बता रहे हैं कि आपके लिए कौन सी बाइक फिट बैठ सकती है। भारतीय बाजार में देश और दुनिया की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल लॉन्च करती रहती हैं, जिसके चलते मार्केट में कई बाइक की बड़ी रेंज उपलब्ध है। ऐसे में बाइक खरीदार के लिए अपने हिसाब से सही बाइक का चुनाव कर पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। बाइक की खरीदारी उम्र, उसके इस्तेमाल और स्टाइल पर निर्भर करती है तो यहां उन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सही बाइक के चुनाव की प्रकिया को बता रहे हैं।

loksabha election banner

कॉलेज जाने वाले युवा...

अधिकतर कॉलेज जाने वाले युवाओं के पास बजट कम होता है और उन्हें उसका इस्तेमाल काफी करना होता है, जिसके चलते है अगर आपका बजट कम है और आपको बाइक का इस्तेमाल ज्यादा करना है तो 100-125cc सेगमेंट वाली बाइक खरीद सकते हैं। इन बाइक्स का मेंटेनेंस काफी कम होता है और माइलेज भी ज्यादा होता है। भारतीय बाजार में कई 100-125 cc इंजन क्षमता वाली बाइक्स मौजूद हैं।

भारतीय बाजार में मौजूद 100-125cc इंजन सेगमेंट वाली बाइक्स

Honda CB Shine

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Honda CB Shine में 124.73cc का इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 10.16 bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Honda CB Shine की शुरुआती कीमत 58,186 रुपये दिल्ली एक्स शोरूम)है।

Hero Glamour

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Hero Glamour में 124.7cc सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 11.5bhp की पावर और 6000 Rpm पर 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Hero Glamour की शुरुआती कीमत 69,950 (दिल्ली एक्स शोरूम) रुपये है।

Hero Splendor

इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Hero Splendor प्लस में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है जो कि 8 हजार आरपीएम पर 8.36 पीएस की पावर और 5 हजार आरपीएम पर 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह बाइक काफी दमदार है। कीमत की बात की जाए तो Hero Splendor की एक्स शोरूम कीमत 51,790 रुपये है।

स्पोर्ट्स बाइक किन्हें लेनी चाहिए...

अगर आपको थोड़ी स्पोट्री टाइप की बाइक्स पसंद हैं और आपको कूल दिखना पसंद हैं तो आप स्पोर्ट्स बाइक खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि ऐसी बाइक्स का मेंटेनेंस भी ज्यादा होता है और माइलेज भी कम होती है। इन बाइक्स को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसा भी चुकाना पड़ सकता है।

भारतीय बाजार में लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक

Yamaha YZF R15

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Yamaha YZF R15 V 3.0 में 155 cc का इंजन दिया गया है जो कि 10,000 Rpm पर 19.3PS की पावर और 8500 Rpm पर 14.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Yamaha YZF R15 V 3.0 की कीमत 1,42,780 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

Ktm 200 Duke

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Ktm 200 Duke में 199.5 cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रॉक इंजन दिया गया है जो कि 6750 Rpm पर 25 hp की पावर और 19.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Ktm 200 Duke की कीमत 1.6 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

पहाड़ों पर जाने के लिए

अगर आप पहाड़ों पर जाने के शौकीन हैं या पहाड़ी इलाकों में रहते हैं तो आपके लिए हैवी इंजन वाली बाइक ज्यादा फिट रहेगी। क्योंकि ऐसी बाइक ज्यादा लोड लेकर आसानी से चल लेती हैं, क्योंकि इनका इंजन काफी ज्यादा पावरफुल होता है।

Royal Enfield Bullet 350

पावर और स्पेशफिकेशन के मामले में Royal Enfield Bullet 350 में 346cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है जो कि 19 Bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस रखा है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bullet 350 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है और साथ ही यह बाइक सिंगल चैनल एसबीएस से लैस है। कीमत की बात की जाए तो Royal Enfield Bullet 350 की एक्स शोरूम कीमत 1.21 लाख रुपये है।

माइलेज और पावर में नॉर्मल बाइक

अगर आप एक नॉर्मल बाइक चाहते हैं जैसे आपको लंबी दूरी पर भी जाना पड़ता है और हाइवे पर बाइक चलानी पड़ती है तो आपको इंजन के लिहाज से थोड़ी भारी बाइक खरीदनी चाहिए। ऐसी बाइक में आपको सामान्य तौर पर ठीक-ठाक माइलेज भी मिल जाएगा और

Bajaj Pulsar 150

इंजन और पावर की बात करें तो Bajaj Pulsar 150 में 149.5cc इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 14Ps की पावर और 6 हजार Rpm पर 13.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 150 की एक्स शोरूम कीमत 85 958 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Hyundai Elite i20 की खरीद पर मिल रहा डिस्काउंट

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने लॉन्च की सबसे सस्ती 7 सीटर कार, सेफ्टी के लिए मिलेंगे ये खास फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.