Move to Jagran APP

Volkswagen T-Roc के Cabriolet वर्जन की सामने आई पहली तस्वीर, जानिए क्या है नया

Volkswagen T-Roc की पहली झलक इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस साल फरवरी में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Volkswagen अपनी कनवर्टिबल या SUV T-Roc के कैब्रियोलेट वर्जन को लॉन्च कर सकती है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 09 Oct 2018 04:52 PM (IST)Updated: Wed, 10 Oct 2018 08:53 AM (IST)
Volkswagen T-Roc के Cabriolet वर्जन की सामने आई पहली तस्वीर, जानिए क्या है नया
Volkswagen T-Roc के Cabriolet वर्जन की सामने आई पहली तस्वीर, जानिए क्या है नया

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Volkswagen T-Roc की पहली झलक इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस साल फरवरी में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Volkswagen अपनी कनवर्टिबल या SUV T-Roc के कैब्रियोलेट वर्जन को लॉन्च कर सकती है। ऐसे में Volkswagen T-Roc के सॉफ्ट टॉप प्रोटोटाइप वर्जन की टेस्टिंग फोटो अब सामने आई है।

loksabha election banner

रिपोर्ट्स में दिखाई गई डिजाइन की तरह ही Volkswagen T-Roc के प्रोटोटाइप मॉडल में भी एंट्री के लिए दो दरवाजे दिए गए हैं। हालांकि ज्यादातर कैब्रियोलेट वर्जन में आपको दो दरवाजे ही मिलते हैं। Volkswagen ने कार की डिजाइन में जरूरी बदलाव किए हैं, लेकिन कार के दरवाजों और रियर डेक के अलावा इसमें और क्या बदलाव किए गए हैं, यह बता पाना अभी मुश्किल है।

सभी फोटोज को देखने के बाद कहा जा सकता है कि T-Roc के कैब्रियोलेट वर्जन का सिल्हूट रेगुलर मॉडल जैसा ही है। वहीं, इसके अलॉय व्हील्स और टेललैंप्स रेगुलर SUV वर्जन जैसे ही हैं।

कार की इंजन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि T-Roc कैब्रियोलेट मॉडल को पावर देने के लिए या तो 1.0-लीटर इनलाइन-थ्री या 1.5-लीटर इनलाइन फोर इंजन दिया जा सकता है, जो 113 bhp या 147 bhp की पावर जेनरेट करेंगे। कैब्रियोलेट वर्जन फ्रंट-व्हील-ड्राइव ऑप्शन के साथ आ सकता है, जो रूफ मैकेनिजम और अधिक भार को कम करने में मदद करेगा। Volkswagen T-Roc कैब्रियोलेट ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन के साथ आ सकता है। वहीं, इसके डीजल वेरिएंट में 2.0-लीटर टीएसआई फोर-सिलिंडर इंजन या 2.0-लीटर टीडीआई इंजन दिया जा सकता है।

Volkswagen T-Roc का रेगुलर वर्जन भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, यह कहना अभी जल्दबाजी हो सकती है कि इसका कनवर्टिबल वजन भी भारत में लॉन्च होगा।

यह भी पढ़ें:

Isuzu MU-X फेसलिफ्ट 16 अक्टूबर को भारत में होगी लॉन्च, जानें नए वर्जन में क्या होगा खास

TVS Apache RTR 160 की बंपर सेल, महज 6 महीने में बिकी 1 लाख से ज्यादा बाइक्स

Porsche 935 करीब 5.9 करोड़ रुपये की कीमत में हुई पेश, 691 BHP से मिलेगी सुपरफास्ट स्पीड

इंडियन FTR100 हुई पेश, भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.