Move to Jagran APP

Volkswagen की ये दो दमदार कारें भारत में हुई बंद, जानें इनका रिप्लेसमेंट

Volkswagen अपने दो मॉडल्स Ameo और Tiguan को बंद करने जा रही हैं। इनमें कंपनी ने BS4 पेट्रोल और डीजल इंजन दिया था।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 07 Apr 2020 12:20 PM (IST)Updated: Tue, 07 Apr 2020 07:06 PM (IST)
Volkswagen की ये दो दमदार कारें भारत में हुई बंद, जानें इनका रिप्लेसमेंट
Volkswagen की ये दो दमदार कारें भारत में हुई बंद, जानें इनका रिप्लेसमेंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी प्रोडक्ट लाइनअप को BS6 मानकों के अनुरूप कर रही हैं और साथ में वह अपने पुराने BS4 डीजल और पेट्रोल मॉडल्स को बंद कर रही हैं। हालांकि, भारतीय बाजार में कुछ ऐसी कंपनियां मौजूद हैं जो अपने BS4 मॉडल्स को बंद कर रही हैं। Volkswagen भी एक ऐसी कंपनी है जो अपने दो मॉडल्स Ameo और Tiguan को बंद करने जा रही हैं। सब-4 मीटर सेडान को भारत में तीन वेरिएंट्स और एसयूवी को दो वेरिएंट्स में बेचा जाता है। Ameo की कीमत 5.95 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये और Tiguan की कीमत 28.07 लाख रुपये से लेकर 31.46 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

loksabha election banner

Volkswagen ने Ameo में BS4 पेट्रोल और डीजल इंजन दिया था। इसमें 1.0 लीटर MPI पेट्रोल इंजन 76PS की पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ स्टैंडर्ड आता है। वहीं, 1.5 लीटर डीजल इंजन यूनिट 7-स्पीड DSG विकल्प के साथ आता है। वहीं, दूसरी ओर Tiguan एसयूवी सिंगल BS4 2.0 लीटर डीजल मोटर के साथ आता है, जो 143PS की पावर और 340Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ आता है।

Volkswagen अपनी सेडान में फीचर्स के तौर पर क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, रेन-सेसिंग वाइपर्स और ऑटो AC दे रही है। वहीं, दूसरी ओर Tiguan में फीचर्स के तौर पर एक पैनोरामिक सनरूफ, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, LED हेडलैंप्स के साथ LED DRLs और LED टेल लैंप्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और एक 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो दे रही है।

Ameo एक सब-4 मीटर सेडान है और भारत में इसका मुकाबला Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze, Hyundai Aura और Tata Tigor से है। वहीं, दूसरी ओर Tiguan का मुकाबला Ford Endeavour, Toyota Fortuner, Mahindra Alturas G4, Skoda Kodiaq और Honda CR-V से है।

एक ओर जहां कार निर्माता कंपनी 5-सीटर Tiguan को बड़ी 7-सीटर Tiguan Allspace से रिप्लेस कर रही है। वहीं, दूसरी ओर शायद ही कंपनी Ameo को किसी गाड़ी से रिप्लेस करे। हालांकि, Volkswagen ने Polo और Vento के BS6 वर्जन लॉन्च कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने Jeep Compass को कड़ी टक्कर देने के लिए T-Roc को भी लॉन्च कर दिया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.