Move to Jagran APP

जून में लॉन्च होगा देश का पहला स्मार्ट ई-स्कूटर, साथ ही आएगी BMW की सस्ती बाइक

देश का पहला स्मार्ट इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर, BMW की सस्ती बाइक और हीरो की परफॉर्मेंस बाइक जून महीने में लॉन्च होने जा रही हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 04 Jun 2018 12:57 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jun 2018 08:22 AM (IST)
जून में लॉन्च होगा देश का पहला स्मार्ट ई-स्कूटर, साथ ही आएगी BMW की सस्ती बाइक
जून में लॉन्च होगा देश का पहला स्मार्ट ई-स्कूटर, साथ ही आएगी BMW की सस्ती बाइक

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। मई महीने के बाद अब जून महीने में स्कूटर और बाइक के साथ नई कार लॉन्च होने जा रही हैं। देश का पहला स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर भी इसी महीने लॉन्च होने जा रहा है। इसी तरह जून महीने में बीएमडब्ल्यू भी अपनी अपनी सस्ती बाइक और हीरोमोटोकॉर्प भी अपने मॉडल्स उतारने जा रही हैं।

loksabha election banner

पहला स्मार्ट ई-स्कूटर होगा लॉन्च

Image result for ather s340 jagran

भारत में लंबे समय से एथर S340 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है क्योंकि यह भारत का पहला स्मार्ट स्कूटर है। कंपनी इस स्कूटर को 5 जून यानी आज लॉन्च करने जा रही है। बता दें कंपनी ने इस स्कूटर में कई हाइटेक फीचर्स शामिल किए हैं। एथर ने पहले ही घोषणा की है कि इस स्कूटर के प्री-प्रोडक्शन की टेस्टिंग हो चुकी है और जुलाई से इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा। एथर S340 में वाटरप्रूफ रेटेड लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किमी का सफर तय कर सकती है। इस स्कटूर की टॉप स्पीड 72 किमी प्रति घंटा है।

हीरो एक्‍स्‍ट्रीम 200R

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एक्‍स्‍ट्रीम 200R की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इसे जून के मध्य तक लॉन्च कर सकती है। हीरो की इस बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और बजाज पल्‍सर एनएस200 से होगा। इस बाइक में 200cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इंजन 8000rpm पर 18.4bhp की पावर और 6500rpm पर 17.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.6 सेकंड़ का वक्त लगता है। कंपनी ने दावा किया है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 112 किलोमीटर प्रति घंटा है।

BMW G 310 R

Image result for BMW G 310 R jagran

BMW मोटोर्राड भारत में अपनी जी 310 और जी 310 जीएस को जून के अंत तक लॉन्च करने जा रही है। बता दें कंपनी के कुछ डीलरशिप पर इस बाइक की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ऐसा माना जा रहा है इस बाइक की डिलिवरी अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। BMW G310 GS की संभावित कीमत 2.75 लाख रुपये और BMW G310 R की 2.30 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। कंपनी ने इन दोनों बाइक को BMW मोटोर्राड जर्मनी में डेवेलप किया। इंजन की बात करें तो दोनों में 313cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, 4 वाल्व और रिवर्स्ड DOHC सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 34hp की पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एडवेंचर टूअरिंग नेचर से लैस है। दोनों बाइक डुअल चैनल ABS से लैस होंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.