Move to Jagran APP

भारत में शुरू हुई इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग, महज 4 घंटे की चार्जिंग पर चलेगी 140km

कंपनी ने बताया कि Engima Cafe Racer की बैटरी 5000 साइकिल तक की पेशकश कर सकती है और सिटी मोड में लगभग 140 किमी प्रति चार्ज की राइडिंग रेंज प्रदान करती है। वहीं यह बाइक 136 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करने में सक्षम है।

By BhavanaEdited By: Published: Tue, 26 Oct 2021 10:35 AM (IST)Updated: Tue, 26 Oct 2021 04:04 PM (IST)
भारत में शुरू हुई इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग, महज 4 घंटे की चार्जिंग पर चलेगी 140km
Engima Cafe Racer सिटी मोड में लगभग 140 किमी प्रति चार्ज की राइडिंग रेंज प्रदान करती है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय ईवी निर्माता Enigma ऑटोमोबाइल्स ने घोषणा की है कि उसने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक बाइक कैफे रेसर के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। जो लोग इस बाइक को खरीदनें का मन बना रहे हैं, वह कंपनी की अधिकारिक डीलरशिप के माध्यम से या वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, कि इस बाइक को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। लेकिन मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है, कि यह आगामी ई बाइक दिवाली 2021 से पहले देश में रिटेल के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

loksabha election banner

सिंगल चार्ज में मिलने वाली रेंज

Engima Cafe Racer इलेक्ट्रिक बाइक एक इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग करेगी जो 5.6 kW का अधिकतम पावर आउटपुट और 72V 50 Ah LifePo4 (लिथियम फेरस फॉस्फेट) बैटरी सेल प्रदान कर सकती है। कंपनी ने बताया कि Engima Cafe Racer की बैटरी 5000 साइकिल तक की पेशकश कर सकती है, और सिटी मोड में लगभग 140 किमी प्रति चार्ज की राइडिंग रेंज प्रदान करती है। वहीं यह बाइक 136 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करने में सक्षम है। बता दें, Engima Automobiles का दावा है कि कैफे रेसर का प्रदर्शन पारंपरिक, IC इंजन से चलने वाली मोटरसाइकिलों के बराबर ही है। 

चार्जिंग और वारंटी

एक स्टैंडर्ड चार्जर के साथ, Engima Cafe Racer की बैटरी को 3 घंटे में 0 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं इसे पूरी तरह से चार्ज होने में चार घंटे का समय लगता है। बताते चलें, कि कंपनी इस Cafe Racer बाइक के बैटरी पैक पर पांच साल/अनलिमिटेड माइलेज वारंटी और टायरों के लिए तीन साल की वारंटी भी दे रही है। जैसा कि इसके नाम से साफ पता चलता है, इसके डिजाइन को नियो-रेट्रो स्टाइलिंग तत्वों के साथ एक कैफे रेसर के रूप में तैयार किया गया है।

Engima Cafe Racer में एक गोल हेडलैंप, फोर्क गैटर, एक टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, वायर-स्पोक व्हील्स और सिग्नेचर कैफे-रेसर-स्टाइल काउल के साथ सिंगल-पीस पीस सीट शामिल है। मोटरसाइकिल को सिल्वर रंग के फॉक्स टैंक, सफेद टेल सेक्शन और ब्लैक-आउट सेंट्रल पैनल और ग्लॉसी फिनिश रिम्स के साथ एक अच्छी कॉन्ट्रास्ट अपील मिलती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.