Move to Jagran APP

मारुति से लेकर मर्सिडीज तक की नवंबर महीने में लॉन्च होंगी ये 5 नई कारें

नवंबर महीने में भी कार कंपनियां अपने 5 नए मॉडल्स की लॉन्चिंग को लेकर तैयार हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 01 Nov 2017 02:06 PM (IST)Updated: Wed, 01 Nov 2017 06:22 PM (IST)
मारुति से लेकर मर्सिडीज तक की नवंबर महीने में लॉन्च होंगी ये 5 नई कारें
मारुति से लेकर मर्सिडीज तक की नवंबर महीने में लॉन्च होंगी ये 5 नई कारें

नई दिल्ली (जेएनएन)। त्यौहारी सीजन से पहले कार कंपनियों ने अपनी बिक्री को बूस्ट देने के लिए देश में कई बड़े लॉन्च किए हैं। इनमें मारुति सुजुकी की नई एस-क्रॉस, टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन और स्कोडा की पहली 7 सीटर कोडिएक जैसी कारें शामिल हैं। नवंबर महीने में भी कार कंपनियां अपने 5 नए मॉडल्स लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। इनमें बेसब्री से इंतजार की जाने वाली 2017 इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट और मारुति सिलेरियो एक्स के अलावा मर्सिडीज के परफॉर्मेंस मॉडल्स भी शामिल हैं।

loksabha election banner

1. रेनो कैप्चर
अनुमानित कीमत (एक्स शोरूम) - 9.5 लाख रुपये से शुरू

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो इंडिया अपनी नई कैप्चर को 6 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी 25,000 रुपये से प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसे डस्टर के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा। रेनो ने नई कैप्चर में भी डस्टर वाला डीजल इंजन लगाया है। 1.5 लीटर का यह इंजन 4000rpm पर 108bhp की पावर और 1750rpm पर 260Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा इस यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। लेकिन यहां पर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कमी महसूस होती है क्योंकि भारत में अब मैनुअल से ज्यादा ऑटोमैटिक SUV गाड़ियों को पसंद किया जा रहा है।

2. मर्सिडीज-AMG CLA 45 और GLA 45 फेसलिफ्ट
अनुमानित कीमत (एक्स शोरूम) - 76 लाख रुपये से शुरू

मर्सिडीज-AMG 7 नवंबर को अपनी दो लोकप्रिय कार CLA 45 और GLA 45 के अपडेट वर्जन भारत में लॉन्च करने वाली है। कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है, कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। अपडेट मर्सिडीज CLA 45 और GLA 45 में मौजूदा मॉडल वाला 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 371PS की पावर और 475Nm का टॉर्क देगा। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। कंपनी के अनुसार नई CLA 45, GLA 45 से ज्यादा एयरोडायनामिक और कम वजनी होगी। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में CLA 45 को 4.2 सेकंड का समय लगेगा, इस मामले में यह GLA 45 से 0.1 सेकंड तेज है।

3. फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट
अनुमानित कीमत (एक्स शोरूम) - 7.5 लाख रुपये से शुरू

कंपनी इसे 9 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर इकोबूस्ट पेट्रोल इंजन तो रहेगा ही, इसके अलावा 1.5 लीटर का तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। यह इंजन 120 एचपी की पावर जेनरेट करता है। कंपनी इस कार के जरिए अपने ड्रैगन सीरीज पेट्रोल इंजन को भारतीय बाजार में लाने जा रही है।

4. लेक्सस NX300h
अनुमानित कीमत (एक्स शोरूम) - 74 लाख रुपये से शुरू

टोयोटा का लग्जरी ब्रांड लेक्सस अपनी नई कार NX300h 17 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की ओर से लॉन्च होने वाला भारत में यह चौथा मॉडल होगा। इसे इसी साल शंघाई मोटर शो में पेश किया गया था। कंपनी की दूसरी कारों की तुलना में लेक्सस NX सबसे सस्ती होगी और इसकी कीमत मौजूदा ES सेडान से कम रहेगी। डीलर्स पर 5 लाख रुपये से इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस कार में 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा। यह इंजन 194PS की पावर जनरेट करेगा।

5. मारुति सिलेरियो एक्स
अनुमानित कीमत (एक्स शोरूम) - 5.6 लाख रुपये

मारुति अपनी सिलेरियो हैचबैक का नया वर्जन 'एक्स' इसी साल नवंबर महीने में लॉन्च किया जाना है। कंपनी के कई डीलरशिप पर 10,000 रुपये में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। हाल ही में इसका ब्रॉशर लीक हुआ है, जिसके मुताबिक इस कार में 3 सिलिंडर 998 सीसी पेट्रोल मोटर दिया गया है। आपको बता दें भारत में सिलेरियो को डीजल इंजन के साथ भी पहले बेचा जाता था लेकिन इसे हाल ही बंद कर दिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.