Move to Jagran APP

Upcoming Car in India: Citroen अपने इस SUV पर कर रही काम, जानिए कब होगी लॉन्च

कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस अपकमिंग 4 सब मीटर एसयूवी को दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन में लॉन्च कर सकती है जिसमें 5 और 7 सीटर शामिल है। इसका 5-सीटर संस्करण Hyundai Creta Kia Seltos Toyota Hyryder और Kia Setlos को भारी टक्कर देगी। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Mon, 27 Mar 2023 08:10 AM (IST)Updated: Mon, 27 Mar 2023 08:10 AM (IST)
Upcoming Car in India: Citroen अपने इस SUV पर कर रही काम, जानिए कब होगी लॉन्च
Upcoming Car in India: इन गाड़ियों की दे सकती है टक्कर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रिपोर्ट्स के मुताबिक Citroen अपनी नई गाड़ी को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। अफवाहों की मानें तो कंपनी इसका नाम Citroen C3 Aircross दे सकती है।

loksabha election banner

इन गाड़ियों की दे सकती है टक्कर

कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस अपकमिंग 4 सब मीटर एसयूवी को दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें 5 और 7 सीटर शामिल है। इसका 5-सीटर संस्करण Hyundai Creta, Kia Seltos, Toyota Hyryder और Kia Setlos को भारी टक्कर देगी। वहीं कीमत की लिहाज से देखा जाए तो उम्मीद की जा रही है कि नई Citroen 7-सीटर SUV Kia Carens और Maruti XL6 को टक्कर देगी।

Citroen SUV डिजाइन

5-सीटर Citroen SUV की लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी, इस प्रकार यह Hyundai Creta जितनी बड़ी होगी। अपफ्रंट, इसमें ब्रांड के सिग्नेचर ग्रिल, स्पष्ट फेंडर और स्प्लिट सेटअप और एलईडी डीआरएल के साथ हेडलाइट्स की सुविधा होने की संभावना है। इसके अधिकांश डिजाइन एलिमेंट C3 हैच के समान होंगे, जिनमें फ्लेयर्ड व्हील आर्च और रिटेंगुलर टेललैंप शामिल हैं।

Citroen SUV इंजन

इंजन की बात करें तो कयास लगाया जा रहा है कि Citroen C3 में 1.2L टर्बो, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन की सुविधा होने की संभावना है, जो 110bhp की पीक पावर और 190Nm की टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। SUV के 7-सीटर वेरिएंट में सामान इंजन ऑप्शन मिल सकता है। हालांकि, 7 सीटर वेरिएंट में अधिक पावर मिलने की उम्मीद है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमैटिक यूनिट शामिल होगी, जिसे बाद वाले को टॉप वेरिएंट के लिए आरक्षित किया जा सकता है।

कंपनी इस गाड़ी को कब तक लाएगी। इसके बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी अभी तक नहीं मिली है, लेकिन अगर ये कार लॉन्च हो जाती है। तो यहां पहले से ही बिक्री पर उपलब्ध कई पॉपुलर कारों को भारी टक्कर दे सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.