Move to Jagran APP

Upcoming 7-Seater Cars: हुंडई से लेकर महिंद्रा तक की भारत आ रही ये 7-सीटर गाड़ियां, जानें कौन-सी खरीदनें पर होगा फायदा

टाटा सफारी को भारतीय कार बाजार में जमकर पसंद भी किया जा रहा है। लोगों में बढ़ती 7-सीटर की डिमांड के चलते हम आपके लिए लेकर आए हैं 2021 में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली आगामी 7-सीटर एसयूवी की सूची।

By BhavanaEdited By: Published: Sun, 07 Mar 2021 05:29 PM (IST)Updated: Sun, 07 Mar 2021 06:23 PM (IST)
Upcoming 7-Seater Cars:  हुंडई से लेकर महिंद्रा तक की भारत आ रही ये 7-सीटर गाड़ियां, जानें कौन-सी खरीदनें पर होगा फायदा
हुंडई की अपकमिंग कार की तस्वीर (फोटो साभार: हुंडई)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Upcoming 7-Seater Suv's: साल 2021 को शुरू हुए 2 महीने का समय बीत चुका है, और इस साल 7-सीटर सेगमेंट में टाटा मेाटर्स ने नई सफारी को लॉन्च कर दिया है। टाटा सफारी मूल रूप से हैरियर एसयूवी का 7-सीटर संस्करण मानी जाती है। जिसे भारतीय कार बाजार में जमकर पसंद भी किया जा रहा है। लोगों में बढ़ती 7 सीटर की डिमांड के चलते हम आपके लिए लेकर आए हैं, 2021 में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली आगामी 7-सीटर एसयूवी की सूची।

loksabha election banner

Hyundai Alcazar: कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने पुष्टि की है कि क्रेटा एसयूवी के 7-सीटर संस्करण को इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। जिसे हुंडई अलकेज़र नाम दिया गया है। इस एसयूवी के दूसरी तिमाही में बिक्री पर जाने की संभावना है। बताते चलें, हुंडई की यह नई कार टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और आगामी नई-जेनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी 500 को टक्कर देगी।

नई अलकेज़ार  में क्रेटा के मुकाबले साइड और रियर प्रोफ़ाइल में बड़े डिज़ाइन बदलाव देखने को मिलेंगे। इसे कंपनी 6-और 7-सीट लेआउट के साथ पेश करेगी। जिसमें दो इंजन विकल्प एक 113bhp की पावर के साथ 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और एक 138bhp की पावर के साथ 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल होगा।

Mahindra Xuv500: महिंद्रा 2021 की दूसरी छमाही में नई पीढ़ी की XUV500 Suv को लॉन्च करेगी। नए मॉडल को कई बार प्रोडक्शन अवतार में टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। कंपनी द्वारा लॉन्च किया जानें वाला नया मॉडल आकार में बड़ा होने के साथ साथ कैबिन में भी स्पेशियस होगा। सामेंन आई टेस्टिंग इमेज में नई महिंद्रा XUV500 में टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए डैशबोर्ड पर मर्सिडीज से प्रेरित डुअल-स्क्रीन मिलेगी।

वहीं इस SUV में ऑटोमैटिक AC, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, LED DRLs के साथ LED हेडलैंप, LED टेललैंप्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस एसयूवी को दो नए इंजन विकल्पो के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें एक नया 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल होगा।

Mahindra Scorpio:  नई पीढ़ी की महिंद्रा स्कॉर्पियो को दिवाली 2021 से पहले लॉन्च किया जाएगा। नए मॉडल को कई बार टेस्टिंग पर देखा गया है। सामनें आई तस्वीरों में इस बात की पुष्टि होती है कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज स्की में नए इंटीरियर के साथ आएगी। यह पैनोरमिक सनरूफ, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, एक नया मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक वर्चुअली-स्टैक्ड बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि से लैस होगी।

इसमें एक नया 2.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो 152bhp की पॉवर देने में सक्षम होगा। इसके साथ ही इसके डीजल मॉडल में 2.0 लीटर टर्बो-डीजल इंजन शामिल होगा। जो लगभग 158bhp कर पावर पैदा करेगा।

Mahindra Bolero Neo: Mahindra TUV300 SUV को फिर से पेश करने जा रही है। लेकिन इसे एक अलग नेमप्लेट के साथ उतारा जाएगा। नए मॉडल को महिंद्रा बोलेरो नियो कहा जाएगा और इसे मौजूदा बोलेरो के साथ बेचा जाएगा। डिज़ाइन में मिलने वाले बदलावों की बात करें तो नई महिंद्रा बोलेरो नियो पुराने TUV300 के समान दिखेगी। जिसमें क्लैम-शेल बोनट, चौकोर पहिया और हेडलैम्प्स होंगे। नई बोलेरो नियो अपडेटेड ग्रिल और री-प्रोफाइल्ड हेडलैंप के साथ पूरी तरह से नए फ्रंट लुक से लैस होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.