Move to Jagran APP

नई Honda City के किस वेरिएंट में हैं कैसे सेफ्टी फीचर्स, यहां जानें

नई Honda City के किस वेरिएंट में कैसे फीचर्स मिलते हैं वेरिएंट के हिसाब से कीमत कितनी है। (फोटो साभार Honda)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Sun, 19 Jul 2020 04:40 PM (IST)Updated: Mon, 20 Jul 2020 11:03 AM (IST)
नई Honda City के किस वेरिएंट में हैं कैसे सेफ्टी फीचर्स, यहां जानें
नई Honda City के किस वेरिएंट में हैं कैसे सेफ्टी फीचर्स, यहां जानें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा ने भारत में नई Honda City को लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि नई होंडा सिटी के किस वेरिएंट में कैसे फीचर्स मिलते हैं वेरिएंट के हिसाब से कीमत कितनी है।

loksabha election banner

कीमत की बात की जाए तो 2020 Honda City 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल मैनुअल V वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10,89,900 रुपये है, VX वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12,25,900 रुपये है, ZX वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13,14,900 रुपये है। वहीं 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल CVT ऑटोमैटिक v वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12,19,900 रुपये, VX वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13,55,900 रुपये है, ZX वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14,44,900 रुपये है। और 1.5 लीटर i-DTEC डीजल मैनुअल V वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12,39,900 रुपये है, VX वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13,75,900 रुपये है, ZX वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14,64,900 रुपये है।

Honda City ZX वेरिएंट में सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए एडवास्ड कम्पेटिबिलिटी इंजीनियरिंग बॉडी स्ट्र्क्चर, ड्यूल फ्रंट आई-एसआरएस एयरबैग्स सिस्टम, फ्रंट सीट आई-साइड एयरबैग्स सिस्टम, साइड कर्टेन एयरबैग्स सिस्टम, एनर्जी एब्स्रॉर्बिंग फ्रंट प्रीटेंशनर सीटबेल्ट के साथ लोड लिमिटर, ऑल थ्री प्वाइंट इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रेक्टर (ईएलआर) सीटबेल्ट, ऑल 5 सीट हैडरेस्ट रिस्ट्रेंट, ISOFIX कंपेटिबल रियर साइड सीट के साथ लॉअर एंकरेज और टॉप टेदर, लेनवॉच कैमरा, मल्टी एंगल रियर कैमरा के साथ गाइडलाइंस (नॉर्मल, वाइड, टॉप डाउन मॉड्स), रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिसट्रिब्यूशन (ईबीडी), व्हीकल स्टेबिलिटी एसिस्ट (वीएसए) के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी और टैक्शन कंट्रोल, एगिल हैंडलिंग एसिस्ट (एएचए), हिल स्टार्ट एसिस्ट इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डे/नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर, ऑटोमैटिक हैडलाइट कंट्रोल के साथ लाइट सेंसर, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर वेरिएबल वाइपर्स, रियर विंडशील्ड डिफॉगर, ड्राइवर और फ्रंट एसिस्टेंट सीटबेल्ट इंडीकेटर और रिमाइंडर, स्पीड अलार्म इंडीकेटर और रिमाइंडर, डोर अजार और ट्रंक ऑपन इंडीकेटर और रिमाइंडर, ईसीयू इम्मोबिलाइजर के साथ सिक्योरिटी सिस्टम अलार्म, ड्यूल हॉर्न, बैटरी सेंसर, डीजल पर्टिकुलेट फिल्टर (डीपीएफ) इंडीकेटर (डीजल) और फ्यूल रिमाइंडर कंट्रोल सिस्टम (डीजल) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके VX वेरिएंट में लेनवॉच कैमरा नहीं दिया गया है और V वेरिएंट में साइड कर्टेन एयरबैग सिस्टम, लेनवॉच कैमरा, ऑटोमैटिक हैडलाइट कंट्रोलके साथ लाइट सेंसर और ऑटो डिमिंग इंसाइड रियर व्यूर मिरर नहीं दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.