Move to Jagran APP

कोरोनावायरस लॉकडाउन: Uber ने शुरू की पैकेज डिलीवरी सर्विस

कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान ऐप बेस्ड कैब प्रोवाइडर कंपनी Uber ने पैकेज डिलीवरी सर्विस शुरू की है। (फोटो साभार Uber)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 13 May 2020 05:20 PM (IST)Updated: Wed, 13 May 2020 05:20 PM (IST)
कोरोनावायरस लॉकडाउन: Uber ने शुरू की पैकेज डिलीवरी सर्विस
कोरोनावायरस लॉकडाउन: Uber ने शुरू की पैकेज डिलीवरी सर्विस

नई दि्ल्ली, ऑटो डेस्क। देशभर में Coronavirus को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन घोषित किया हुआ है, जिसके चलते लोगों को गैर जरूरी कार्यों के लिए बाहर जाने से मना किया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने के लिए कहा गया है। अब इस कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच कैब प्रोवाइडर ऐप बेस्ड कंपनी Uber लोगों को घर पर डिलीवरी सर्विस देने के लिए समाधान लेकर आई है। Uber के इस कदम से लोगों को लॉकडाउन के बीच घर से बाहर आने की जरूरत नहीं होगी और उनकी मदद हो जाएगी। यह नी पैकेज डिलीवरी सर्विस को Uber Connect कनेक्ट कहा गया है। जब आप ऐप के जरिए डिलीवरी बुक करते हैं तो कंपनी की तरफ से एक एग्जीक्युटिव पैकेज को घर से लेगा। ऑन डिमांड ट्रिप की तरह ही, आप लगातार ट्रिप को मॉनिटर कर पाएंगे और रूट के दौरान पिकअप और ड्रॉप ऑफ तक की जानकारी मिलेगी। इसी के साथ आप डिलीवरी स्टेट्स को पैकेज ग्रहण करने वाले के साथ भी साझा कर सकते हैं।

loksabha election banner

देश के चार शहरों में इस सर्विस को शुरू करने के लिए तुरंत शहर के अंदर पैकेज भेजाना और प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं। इन शहरों में कोलकाता, गुवाहाटी, जयपुर और गुरुग्राम शामिल हैं। हालांकि इस दौरान इन नियमों का पालन किया जाएगा। सभी पैकेज टू-व्हीलर पर ट्रांसपोर्ट के लायक होने चाहिए और इनका वजन 5 किलो से कम होना चाहिए। इन्हें पूरी सुरक्षित तरीके से सील करने की जरूरत है और अल्कोहल, रीक्रिएशनल ड्रग या खतरनाक या अवैध सामग्री नहीं भेजी जा सकती।

मुंबई और पुणे शहरों में Uber ने Nature's Basket के साथ हाथ मिलाया है और उसके जरिए रोजाना जरूरी सामान को ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है। Nature's Basket के मुंबई में बांद्रा, चेंबूर, लोखंडवाला और प्रभादेवी के स्टोर शामिल हैं, वहीं पुणे में औंध का स्टोर शामिल है। कंपनी के अनुसार इस सर्विस में शामिल सभी ड्राइवर पार्टनर्स को हाई सेफ्टी और सैनिटाइज स्टैंडर्ड को सुनिश्चित करने के लिए मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर और सेफ्टी ट्रेनिंग दी जा रही है। यह छठी ऐसी पार्टनरशिप है जिसे कंपनी ने अप्रैल में एक डिलीवरी सर्विस शुरू करने के बाद शामिल किया है। यह लोगों की आवाजाही को कम करने और नागरिकों को कोरोनावायरस से फैलने को रोकने के लिए घर के अंदर बने रहने को सुनिश्चित करने में अधिकारियों का भी सपोर्ट कर रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.