Move to Jagran APP

TVS Radeon का मार्च महीने में भी जलवा बरकरार, कीमत Rs 50000 से कम

TVS Radeon की भारतीय बाजार में मार्च 2019 में 21720 बाइक्स बिकी हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 24 Apr 2019 08:03 PM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2019 10:39 AM (IST)
TVS Radeon का मार्च महीने में भी जलवा बरकरार, कीमत Rs 50000 से कम
TVS Radeon का मार्च महीने में भी जलवा बरकरार, कीमत Rs 50000 से कम

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। TVS Radeon की भारतीय बाजार में मार्च 2019 में 21,720 बाइक्स बिकी हैं। TVS Radeon पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च हुई थी। तब से लेकर अबतक हर महीने इस बाइक की बिक्री में बढ़ौतरी हुई है। कंपनी ने इसे बजट रेंज में लॉन्च किया था। फरवरी 2019 से तुलना की जाए, तो मार्च 2019 में TVS Radeon की करीब 2,000 ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। एंट्री लेवल कॉमूटर सेगमेंट में Radeon कंपनी की तीसरी बाइक है। इससे पहले TVS Motor Company की तरफ से बताया गया था कि TVS Radeon ने 1 लाख बिक्री का आंकड़ा छू लिया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को छोटे शहरों और गांवों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में इसका MotoCorp और Honda Two-Wheelers की 110 सीसी बाइक्स से मुकाबला है। इसमें LED डेटाइल रनिंग लैंप के साथ कई स्टाइलिश फीचर्स दिए गए हैं।

loksabha election banner

कीमत

TVS Radeon की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,730 रुपये है। ये कीमत बिना टैक्स के है।

परफॉर्मेंस

TVS Radeon में पावर के लिए 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7, 000 आरपीएम पर 8.4 bhp का मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

माइलेज और फ्यूल टैंक

TVS Radeon में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 69.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

ब्रेकिंग

ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ब्रेक दिया गया है। यह बाइक Synchronised Braking Technology (SBT) फीचर से लैस है। SBT फीचर के कारण ब्रेक लगने पर बाइक कम दूरी में ही रुक जाती है। इस बाइक में रियर ब्रेक लगाने पर फ्रंट ब्रेक ऑटोमैटिक अडजस्ट हो जाता है।

सस्पेंशन

TVS Radeon के फ्रंट में टेलिस्कोपिक ऑयल डैम्प्ड सस्पेंशन दिया है। वहीं, बैक में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया है।

डायमेंशन

TVS Radeon की लंबाई 2006 मिलीमीटर, चौड़ाई 705 मिलीमीटर और ऊंचाई 1070 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.