Move to Jagran APP

TVS Ntorq 125 Price Hike: टीवीएस ने फिर बढ़ाई एन टॉर्क स्कूटर की कीमत, जानें कितना बढ़े है दाम

अभी हाल ही में कंपनी ने TVS Ntorq 125 स्कूटर के दाम में 1000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। अब Ntorq 125 स्कूटर 500 रुपये और महंगा हो गया है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 01 Sep 2020 04:43 PM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2020 04:43 PM (IST)
TVS Ntorq 125 Price Hike: टीवीएस ने फिर बढ़ाई एन टॉर्क स्कूटर की कीमत, जानें कितना बढ़े है दाम
TVS Ntorq 125 Price Hike: टीवीएस ने फिर बढ़ाई एन टॉर्क स्कूटर की कीमत, जानें कितना बढ़े है दाम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS Motor ने अपने पॉपुलर हाई परफॉर्मेंस स्कूटर NTorq की कीमत में दूसरी बार इजाफा किया है। कंपनी ने ऐसा लॉक डाउन की वजह से हुए नुकसान की भरपाई के लिए किया है। आपको बता दें कि महामारी की वजह से कंपनी की बाइक्स और स्कूटर्स की बिक्री में भारी कमी आई थी और अब एक बार फिर से कंपनी ट्रैक पर आने लगी है जिसके बाद कंपनी अब अपने प्रोडक्ट्स की कीमत में इजाफा कर रही है।

loksabha election banner

अभी हाल ही में कंपनी ने TVS Ntorq 125 स्कूटर के दाम में 1,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। अब Ntorq 125 स्कूटर 500 रुपये और महंगा हो गया है। कीमत में बढ़ोत्तरी के बाद टीवीएस एनटॉर्क 125 बीएस6 के ड्रम वैरिएंट की कीमत 68,385 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। वहीं इस स्कूटर के डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत बढ़कर 72,385 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है और इसके रेस एडिशन की कीमत अब 74,865 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

इंजन और पावर: BS6 TVS Ntorq 125 स्कूटर 124.8cc, थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से पावर्ड है। यह इंजन 7,000rpm पर 9.1bhp का पावर और 5,500rpm पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

फीचर्स: इस स्कूटर में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से स्कूटर को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। एनटॉर्क में नेविगेशन असिस्ट, लोकेशन असिस्ट, इनकमिंग-मिस्ड कॉल अलर्ट, ऑटो रिप्लाई एसएमएस, राइड स्टेटस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

TVS Ntorq 125 स्कूटर में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक दिए गए हैं। स्कूटर के दोनों इंड्स पर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। फ्रंट डिस्क, ऑप्शन के रूप में उपलब्ध है। स्कूटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

टीवीएस मोटर ने अपनी स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 के बीएस6 वर्जन को करीब एक साल पहले भारतीय बाजार में उतारा था। 

टीवीएस एनटार्क 125 में बीएस6 मानक आधारित 124.79 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो कि 9.1 बीएचपी की पॉवर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। MOST READ: होंडा जल्द ही उतारेगी रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली बाइक, जानें बीएस6 अपडेट के बाद टीवीएस एनटार्क 125 के वजन में बीएस4 मॉडल के मुकाबले 1.9 किलोग्राम की वृद्धि हुई है और अब इसका वजन 118 किलोग्राम हो गया है। साथ ही इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 5 लीटर से बढ़ाकर 5.8 लीटर कर दी गई है और इसका माइलेज भी पहले से बेहतर हो गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.