Move to Jagran APP

TVS भारत के बाहर इस देश में बढ़ाएगी अपना व्यापार, 3 सबसे प्रीमियम मॉडल को किया पेश

हॉसर-बेस्ड टू व्हीलर निर्माता TVS मोटर कंपनी अर्जेटीना में अपने नए प्रीमियम स्कूटर्स और बाइक्स को बेचेगी

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 29 Oct 2018 03:00 PM (IST)Updated: Mon, 29 Oct 2018 03:00 PM (IST)
TVS भारत के बाहर इस देश में बढ़ाएगी अपना व्यापार, 3 सबसे प्रीमियम मॉडल को किया पेश
TVS भारत के बाहर इस देश में बढ़ाएगी अपना व्यापार, 3 सबसे प्रीमियम मॉडल को किया पेश

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। TVS मोटर कंपनी भारत से बाहर अर्जेंटीना में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाएगी। हॉसर-बेस्ड टू व्हीलर निर्माता कंपनी अर्जेटीना में अपने नए प्रीमियम स्कूटर्स और बाइक्स को बेचेगी। दरअसल हाल ही में कंपनी ने Motocicleta Argentina 2018 में अपने TVS NTorq 125, TVS Apache RTR 200 4V और TVS Apache RR 310 को पेश किया था।

loksabha election banner

अर्जेंटीना में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए TVS ने Beta Motor से साझेदारी की है। Beta Motor अर्जेंटीना में TVS के प्रोडक्ट्स का डिस्ट्रीब्यूट संभालेगी। TVS के प्रोडक्ट्स की एसेंबलिंग ब्यूनोस आइरिस के इंडस्ट्रियल पार्क में होगी, जहां देशभर के 100 डीलर्स के जरिए TVS के बाइक्स और स्कूटर्स ग्राहकों तक पहुंचेंगे।

वहीं अपने नए प्रोडक्ट को पेश करने के बाद TVS मोटर कंपनी के इंटरनेशनल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आर दिलीप ने कहा, "हम Beta Motor के साथ मिलकर अर्जेंटीना में अपनी मौजूदगी को मजबूत करेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “TVS NTorq 125, TVS Apache RTR 200 4V और TVS Apache RR 310 को इस महत्वपूर्ण ऑटो शो में पेश करके हम खुश हैं। TVS RR 310 हमारे पोर्टफोलियो में एक एडवांस्ड मॉडल है। यह मॉडल हमारे रेसिंग विरासत और कटिंग-एज तकनीक को देखाता है”

आर दिलीप ने बताया कि TVS NTorq 125 युवाओं को देखकर बनाई गई मोटरसाइकिल है, जो उन्हें काफी पसंद आएगी। वहीं, TVS RTR 200 4V रेसिंग एडिशन 2.0 के स्टाइल को ग्राहकों पसंद करेंगे।

TVS NTorq 125 स्कूटर सेगमेंट में कंपनी का फ्लेगशिप मॉडल है, जिसमें स्पोर्टी स्टाइल के साथ शानदार परफॉर्मेंस वाले फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

TVS Sport Special Edition शानदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, कीमत 40,088 रुपये
इन 3 महीने में भारत में लॉन्च होंगी ये 5 दमदार बाइक्स, जानें क्या होंगी इनकी कीमत
TVS Jupiter Grande Vs Honda Activa 5G: कीमत और फीचर्स में कौन है बेहतर
Hyundai Santro vs Maruti Suzuki Celerio: भारतीय ग्राहकों के लिए किसके फीचर्स हैं सबसे बेहतर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.