Move to Jagran APP

Auto Weekly Wrap: इन 7 दिनों में सुर्खियों में छाई रहीं ये कार और बाइक्स, देखें वीडियो

इस सप्ताह TVS Apache RTR 200 4V FI Ethanol नई Suzuki Gixxer 155 Suzuki Access 125 SE से लेकर Skoda Rapid Rider Edition भारत में हुई लॉन्च

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 18 Jul 2019 09:34 PM (IST)Updated: Fri, 19 Jul 2019 06:58 PM (IST)
Auto Weekly Wrap: इन 7 दिनों में सुर्खियों में छाई रहीं ये कार और बाइक्स, देखें वीडियो
Auto Weekly Wrap: इन 7 दिनों में सुर्खियों में छाई रहीं ये कार और बाइक्स, देखें वीडियो

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस सप्ताह TVS Apache RTR 200 4V FI Ethanol के साथ नई Suzuki Gixxer 155 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई हैं। इसके अलावा Suzuki ने अपनी Suzuki Access 125 का Special Edition भी लॉन्च कर दिया है। वहीं, 4-व्हीलर सेगमेंट में Skoda का Rapid Rider Edition इस सप्ताह भारत में लॉन्च हुआ है। वहीं, लंबे इंतजार के बाद Mahindra ने XUV500 में Apple CarPlay फीचर को शामिल किया है। आज हम आपको इस सप्ताह की आटो जगत की पांच बड़ी खबरों के बारे में बताने जा रहे हैं। आप इस खबर को यहां नीचे Video में देख सकते हैं...

loksabha election banner

TVS Apache RTR 200 4V FI Ethanol

TVS ने भारत की पहली Ethanol फ्यूल बाइक को लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये है। पेट्रोल वर्जन के मुकाबले यह 10 हजार रुपये ज्यादा महंगी है। इसका नाम TVS Apache RTR 200 4V FI Ethanol है। इसकी खासियतों की बात करें तो ये बाइक पेट्रोल से नहीं बल्कि Ethanol से चलती है, जिससे इसमें आपको ज्यादा पावर मिलेगा। Ethanol में अल्कोहल जल्दी उड़ जाता है, जिसके चलते इसमें Heating की परेशानी बहुत कम आएगी।

Ethanol करीब 50 से 55 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। हालांकि, ये पेट्रोल के मुकाबले आपको कम माइलेज देगी, लेकिन फिर भी आपको अच्छी-खासी बचत होगी। Ethanol से चलने के कारण ये बाइक Sulphur Dioxide, Nitrogen Dioxide और Carbon Mono oxide जेनरेट नहीं करेगी, जिससे पेट्रोल के मुकाबले इसमें प्रदूषण न के बराबर होगा।

Ethanol से भारत के किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। दरअसल Ethanol शुगरकेन यानी गन्ने से बनता है। जिससे इसे भारत में कहीं भी बनाया जा सकता है। इससे भारत को फ्यूल के लिए गल्फ देशों की तरफ नहीं देखना पड़ेगा। और इससे होने वालाे फायदे का एक बड़ा हिस्सा किसानों को मिलेगा। बता दें कि भारत हर साल करीब 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का क्रूड ऑयल इंपोर्ट करता है, जिसका पैसा बड़ी कंपनियों के खाते में जाता है।

Suzuki Gixxer 155

Suzuki ने अपनी Gixxer का नया वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1 लाख 212 रुपये है, जो पुरानी Gixxer से 12,000 रुपये ज्यादा महंगी है।

Suzuki ने अपनी नई बाइक के डिजाइन को रीबिल्ड किया है। इसका लुक पहले के मुकाबले और भी एग्रेसिव हो गया है। इसमें LED हेडलैंप का नया यूनिट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें आपको नया टेल सेक्शन मिलेगा जो हाल ही में लॉन्च हुई Gixxer SF की तरह लगता है।

इसके परफॉर्मेंस की बात करें, तो कंपनी ने इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है।. यानी इसमें आपको पुरानी Gixxer वाला ही 155 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा।..

Skoda Rapid Rider Edition

Skoda की Rapid Rider Edition भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने अपनी इस नई सिडान की कीमत 6 लाख 99 हजार रुपये रखी है, जो इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट से 1 लाख रुपये सस्ती है।

कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट में उतारा है। इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। यानी आपको इसमें 1.6-लीटर MPI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103 bhp की मैक्सिमम पावर और 153 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इस लिमिटेड एडिशन वाले सिडान में आपको अलॉय व्हील्स और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे। नई कीमत के बाद ये अपने सेगमेंट की Maruti Ciaz, Hyundai Verna को Honda City कड़ी टक्कर दे रही है। कंपनी का दावा है कि ये नई सिडान सड़कों पर 15.41 किलोमीटर का माइलेज देगी।.

Suzuki Access 125 SE

Suzuki ने अपनी 125 सीसी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग स्कूटर का Special Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे चार कलर वेरिएंट में उतारा है। नई Access 125 में Special Edition का logo दिया गया है। इसमें नए ब्लैक अलॉय व्हील्स और राउंड शेप्ड क्रोम मिरर्स दिए गए हैं।

इस स्कूटर में आपको DC सॉकेट मिलेगा, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को ड्राइविंग के दौरान भी चार्ज कर सकते हैं। कंपनी ने इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। यानी इसमें आपको सिंगल-सिलिंडर वाला 124 सीसी का इंजन मिलेगा, जो 8.5 bhp की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इस नई स्कूटर में वन-पुश Easy Start System और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें इन-बिल्ट यूनिक सेफ्टी शटर दिया गया है। Suzuki Access 125 SE की कीमत 61,788 रुपये है। ये कंपनी की 125 सीसी सेगमेंट में तीसरी स्कूटर है।

Mahindra XUV500

अब एक खबर iphone Users के लिए। Mahindra ने लंबे समय के इंतजार के बाद अपनी XUV500 में Apple CarPlay फीचर को शामिल किया है। ये फीचर XUV500 के W11 वेरिएंट में मिलेगा। यानी अब iphone के ग्राहक अपने स्मार्टफोन को इस SUV से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको Android Auto का भी स्पोर्ट मिलता है। हैरान करने वाली बात ये है कि Mahindra XUV500 इस सेगमेंट की एकमात्र ऐसी SUV थी जिसमें अब तक Apple CarPlay फीचर नहीं था।

Mahindra XUV300 और Marazzo के बाद अब ये कंपनी की तीसरी ऐसी SUV है, जिसमें Apple CarPlay का फीचर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.