नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपकी गाड़ी का भारी भरकम चालान कट चुका है और अब आप इस बात से परेशान है कि इसका भुगतान कैसे करें तो आपको थोड़ी राहत मिलने वाली है। बेंगलुरु सरकार ने चालकों को राहत देने के लिए उनकी गाड़ियों पर काटे गए चालान पर 50 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है। इससे बेंगलुरु सरकार वाहन मालिक पर पड़ने वाले चालान के बोझ को कम करना चाहती है, जिससे यतायत नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाया जा सके।
सीमित समय के लिए है ये ऑफर
चालान पर मिलने वाली छूट का लाभ केवल 11 फरवरी 2023 तक दिया जा रहा है और वाहन मालिक इसका लाभ केवल एक ही बार उठा सके हैं। बता दें कि कर्नाटक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति बी वीरप्पा की अध्यक्षता में 27 जनवरी को हुई बैठक में इस छूट को देने का निर्णय लिया गया है। बैठक में परिवहन विभाग से जल्द से जल्द कदम उठाने के लिए कहा गया।
इस तरह भर सकते हैं जुर्माना
अगर आप बेंगलुरु में रहते हैं तो अपनी गाड़ी का चालान भरने के लिए वहां मौजूद 48 ट्रैफिक पुलिस स्टेशनों पर जय जा सकता है। इसके अलावा, ट्रैफिक मैनेजमेंट सेंटर पर भी चालान का भुगतान किया जा सकता है। ऑनलाइन भुगतान के बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक साइट https://bangaloretrafficpolice.gov.in पर भी भुगतान कर सकते हैं।
चार लाख से अधिक मामलों का हुआ निपटारा
जानकारी के लिए बता दें कि बेंगलुरु शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन के काफी मामले काफी समय से पेंडिंग आ रहे थे। इससे निपटने के लिए बीते साल लोक अदालत के दौरान लगभग 4.2 लाख ट्रैफिक-चालान मामलों को निपटाया गया था। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा करीब 23 करोड़ रुपये जुर्माना वसूल किया गया था।
इस बार जुर्माने में कटौती करके राज्य सरकार ट्रैफिक मामलों को निपटाना चाहती है।
ये भी पढ़ें-
सनरूफ वाली कार से हो सकते हैं दुर्घटना के शिकार, मौज -मस्ती की तो कटेगा चालान
कार में म्यूजिक सिस्टम लगवाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, हो न जाएं ठगी के शिकार