Move to Jagran APP

Toyota Fortuner से लेकर Innova Crysta तक अब किराए पर चलाएं कंपनी की कार, इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ

बता दें ग्राहक कार लीज पर लेने के लिए Glanza Yaris Innova Crysta Fortuner और जल्द भारत में लॉन्च होने वाली Urban Cruiser में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं. (काल्पनिक तस्वीर)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 19 Aug 2020 09:59 AM (IST)Updated: Wed, 19 Aug 2020 07:54 PM (IST)
Toyota Fortuner से लेकर Innova Crysta तक अब किराए पर चलाएं कंपनी की कार, इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ
Toyota Fortuner से लेकर Innova Crysta तक अब किराए पर चलाएं कंपनी की कार, इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ

नई दिल्ली ऑटो डेस्क। टोयोटा ने टोयोटा मोबिलिटी सर्विस(Toyota Mobility Service) के जरिए भारत में अपनी कार लीजिंग एंड सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम की घोषणा की है। जिसके जरिए आप कंपनी की कार को 3 से 5 साल के लिए किराए पर इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें, कि कंपनी ने लीजिंग और सब्सक्रिप्शन कि यह सुविधा दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में शुरू की है और यहां के ग्राहक इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी धीरे-धीरे करके इस सर्विस को अन्य शहरों में भी शुरू करेगी।

loksabha election banner

मौजूदा शहरों के अलावा कंपनी इस सर्विस को 10 अन्य शहरों में भी शुरू करेगी। इस सर्विस को बेहतरीन तरीके से चलाने के लिए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर पहले से मौजूद ब्रांड KINTO, ALD Automotive India & SMAS Auto Leasing India Pvt Ltd के साथ साझेदारी करेगा।

इस सर्विस के अंतर्गत कार ग्राहक अपनी पसंदीदा कार को चुनकर उसे एक निश्चित अवधि ( 3 से 5 साल ) के लिए लीज पर ले सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को एक निश्चित अमाउंट पे करना पड़ेगा। यह अमाउंट इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कितने समय के लिए कार लीज पर ले रहे हैं। यह अमाउंट आपको हर महीने चुकाना पड़ेगा।

कार को लीज पर लेने के लिए आप जो भी अमाउंट चुकाएंगे उसके अंदर वाहन का मेंटेनेंस, इंश्योरेंस, रोडसाइड अस्सिटेंस पहले से शामिल होगा। वाहन का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए ग्राहक को 24 महीने से लेकर 48 महीने का विकल्प चुनने की छूट होगी। जब आप कार को लीज लेंगे तो इसकी ओनरशिप उस तय समय तक आपकी होगी जब तक आप ने इस कार को लीज पर लिया होगा। ‌इसके साथ आपको कुछ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

बता दें कि ग्राहक कार लीज पर लेने के लिए मौजूदा कारों Glanza, Yaris, Innova Crysta, Fortuner और जल्द भारत में लॉन्च होने वाली Urban Cruiser में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं और इसे लीज पर ले सकते हैं।

टोयोटा की कार लीज सर्विस लॉन्च होने के मौके पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड सर्विस नवीन सोनी ने कहा कि, " आटोमोटिव इंडस्ट्री ग्लोबली एक बड़े बदलाव से गुजर रही है और ऐसे में यह जरूरी है कि हम खुद को भी बदलें। चाहे प्रोडक्ट हो या सेवाएं हो, हमारा हमेशा से प्रयास रहा है कि हम ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से प्रोडक्ट और सेवाएं पेश करें। टोयोटा की मोबिलिटी सर्विस ग्राहकों की ऐसी ही एक जरूरत का समाधान है। ऐसी उम्मीद है कि आने वाले समय में कारों की लीजिंग बढ़ेगी।ऐसे में हम अपने ग्राहकों को वह सभी सुविधाएं प्रदान करना चाहते हैं जिनकी उन्हें आने वाले समय में जरूरत होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.