Move to Jagran APP

Innova Crysta vs Maruti Suzuki XL6: बड़ी फैमिली के लिए कौन सी MPV रहेगी बेस्ट

Toyota Innova Crysta और Maruti Suzuki XL6 के बीच कंपेरिजन को पढ़कर जानिए कि कौन सी MPV बेस्ट है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 30 Oct 2019 03:12 PM (IST)Updated: Wed, 30 Oct 2019 03:12 PM (IST)
Innova Crysta vs Maruti Suzuki XL6: बड़ी फैमिली के लिए कौन सी MPV रहेगी बेस्ट
Innova Crysta vs Maruti Suzuki XL6: बड़ी फैमिली के लिए कौन सी MPV रहेगी बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप इस समय कोई MPV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध दो MPV के बारे में बता रहे हैं। यहां आपको Toyota Innova Crysta और Maruti Suzuki XL6 के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सी गाड़ी ज्यादा बेहतर है।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Maruti Suzuki XL6 में 1462cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6 हजार Rpm पर 77kw की पावर और 4400 Rpm पर 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Toyota Innova Crysta में 2 डीजल और 1 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है। इसमें पहला 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 164 Bhp की पावर और 245 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 148 Bhp की पावर और 343 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। तीसरा 2.8 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 172 Bhp की पावर और 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki XL6 की एक्स शोरूम कीमत 9,79,689 रुपये है।

कीमत की बात की जाए तो Toyota Innova Crysta की एक्स शोरूम कीमत 14,93,000 रुपये है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki XL6 की लंबाई 4445 mm, चौड़ाई 1775 mm, ऊंचाई 1700 mm, व्हीबलेस 2740 mm और 45 लीटर का फ्यूल टैंक है।

डाइमेंशन की बात की जाए तो Toyota Innova Crysta की लंबाई 4735 mm, चौड़ाई 1830 mm, ऊंचाई 1795 mm, व्हीबलेस 2750 mm और 65 लीटर का फ्यूल टैंक है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Maruti Suzuki XL6 के फ्रंट में वेंटीलेडिट डिस्क ब्रेक और रियर में ब्रेक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Toyota Innova Crysta के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में Maruti Suzuki XL6 के फ्रंट में MacPherson Strut & Coil Spring और रियर में Torsion Beam & Coil Spring सस्पेंशन दिया गया है।

सस्पेंशन के मामले में Toyota Innova Crysta के फ्रंट में Double Wishbone With Torsion Bar सस्पेंशन और रियर में 4-Link With Coil Spring सस्पेंशन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: रेट्रो-क्लासिक लुक वाली मोटरसाइकिल खरीदने का है प्लान तो ये 3 रहेंगी बेस्ट ऑप्शन

यह भी पढ़ें: पहली बार खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 बातों को कभी न भूलें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.