Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Hyryder SUV खरीदने का सुनहरा मौका, 1.75 लाख रुपये देकर घर ले जाएं ये शानदार गाड़ी, होगी बस इतनी EMI

    Toyota Hyryder Hybrid SUV को इस दिवाली अगर लोन पर लेना चाहते हैं तो बस 1.75 लाख रुपये की डाउनपेमेंट के साथ इसे खरीदा जा सकता है। बता दें कि नई हाईराइडर में आपको दो इंजन विकल्प और चार वेरिएंट मिलता है। पूरी लोन डिटेल्स नीचे देखें।

    By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 26 Sep 2022 12:36 PM (IST)
    Hero Image
    Toyota Hyryder Hybrid SUV को खरीद सकते हैं लोन पर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Hyryder SUV: इस दिवाली अगर आप टोयोटा की नई हाईराइडर हाइब्रिड एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो इसे लेने में देरी न करें। नई हाईराइडर में आपको जबरदस्त EMI ऑफर मिल रहे हैं, जिसके तहत महज 1.75 लाख रुपये के डाउनपेमेंट के साथ नई टोयोटा हाईराइडर को खरीदा जा सकता है। तो चलिए इस ऑफर के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyryder के किस वेरिएंट में है क्या ऑफर

    लोन में टोयोटा हाईराइडर के हाइब्रिड मॉडल्स को अगर आप 5 साल के लिए 10 प्रतिशत के ब्याज दर से खरीदते हैं। तो इसके S वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको महज 1.75 लाख रुपये का डाउनपेमेंट देना होगा। वहीं, हर महीने 33,370 रुपये EMI के तौर पर देना होगा।

    इसके G वेरिएंट के लिए आपको 2.02 लाख रुपये के डाउनपेमेंट के साथ 38,596 रुपये का EMI देना पड़ेगा। साथ ही V वेरिएंट के लिए 2.19 लाख रुपये के डाउनपेमेंट के अलावा, हर महीने 41,695 रुपये की EMI देनी पड़ती है। गौरतलब है कि इन सभी वेरिएंट्स के लिए लोन की समय सीमा एक रखी गई है और सभी की ब्याज दर भी समान है। साथ ही इनके ऑन-रोड दिल्ली, की कीमत पर EMI लागू है। वहीं, इसके बेस वेरिएंट को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। 

    दो इंजन विकल्प के साथ आती है Hyryder

    टोयोटा हाईराइडर में 1.5-लीटर इंजन दिया गया है जो e-drive ट्रांसमिशन से लैस है। इसके पावरट्रेन में 1.5 लीटर वाला K15C पेट्रोल इंजन है। यह इंजन102bhp की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसमें मिलने वाले माइल्ड हाइब्रिड यूनिट - SHVS को मारुति ग्रैंड विटारा से साझा किया गया है। साथ ही इसमें ट्रांसमिशन के लिए दो गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं, जिसमें पहला 5 स्पीड मैनुअल और दूसरा 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक विकल्प है।

    इसके कीमत की बात करें तो यह 17.46 लाख रुपये से लेकर 21.91 लाख रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है।

    ये भी पढ़ें-


    Credit Score For Car Loan: इस दिवाली लोन लेकर खरीदना चाहते है कार? जान लें कितना क्रेडिट स्कोर होना है जरूरी

    ध्यान दें! 6 साल तक की जेल और 10,000 रुपये के जुर्माने से बचना है तो गाड़ी चलाते समय हमेशा रखें यह डॉक्यूमेंट