Move to Jagran APP

Toyota Hilux Buyback scheme: हाइलेक्स खरीदते समय नहीं पड़ेगा जेब पर बोझ, कंपनी लाई ये जबरदस्त स्कीम

Toyota Hilux Assured Buyback scheme कंपनी ग्राहकों को पिक-अप ट्रक खरीदने की तारीख से तीन साल बाद तक 70% का सुनिश्चित बायबैक देगी। यदि आप बायबैक नहीं लेना चाहते हैं तो टोयोटा 32886 रुपये की ईएमआई भी प्रदान कर रही है। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraPublished: Mon, 27 Mar 2023 06:50 PM (IST)Updated: Mon, 27 Mar 2023 06:50 PM (IST)
Toyota Hilux Buyback scheme: हाइलेक्स खरीदते समय नहीं पड़ेगा जेब पर बोझ, कंपनी लाई ये जबरदस्त स्कीम
Toyota Hilux assured Buyback scheme, click here for all details

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जो लोग Toyota Hilux खरीदने की योजना बना रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपने पिक-अप ट्रक Hilux को लेकर एक Buyback स्कीम की घोषणा की है। कंपनी अपनी इस स्कीम के तहत भारतीय ग्राहकों को क्या ऑफर करने जा रही है, आइए जान लेते हैं।

loksabha election banner

Toyota Hilux के लिए बेहतरीन स्कीम

कंपनी Toyota Hilux खरीदने वाले ग्राहकों को Buyback स्कीम दे रही है। ये ऑफर केवल Toyota Financial Services के माध्यम से उपलब्ध होगा। इसके तहत कंपनी ग्राहकों को पिक-अप ट्रक खरीदने की तारीख से तीन साल बाद तक 70% का सुनिश्चित बायबैक देगी। यदि आप बायबैक नहीं लेना चाहते हैं, तो टोयोटा 32,886 रुपये की ईएमआई भी प्रदान कर रही है। ये बायबैक योजना विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए डिज़ाइन की गई है जो कम लागत पर हिलक्स पिकअप ट्रक खरीदना चाहते हैं।

Toyota Hilux का इंजन

कंपनी Toyota Hilux को स्टैंडर्ड एमटी, हाई एमटी और हाई एटी कुल तीन वेरिएंट्स में बेचती है। इसके सभी मॉडल्स में 2.8-लीटर 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सभी मॉडल 4x4 सिस्टम के साथ आते हैं जो एक उच्च और निम्न-श्रेणी के गियरबॉक्स और एक इलेक्ट्रॉनिक रूप से लॉकिंग डिफरेंशियल से लैस है।

Toyota Hilux के फीचर्स

कंपनी अपने इस पिक-अप ट्रक में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रोक्रोमिक इनसाइड रियर-व्यू मिरर, टायर एंगल मॉनिटर, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑटोमेटेड लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल जैसे फीचर्स ऑफर करती है।

Toyota Hilux की कीमत

कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड एमटी की कीमत में 3.60 लाख रुपये की कटौती की है और अब यह 30.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। हाई एमटी और एटी वेरिएंट में बढ़ोतरी हुई और ये क्रमशः 37.15 लाख रुपये और 37.90 लाख रुपये से शुरू होती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.