Move to Jagran APP

महिंद्रा XUV700 में ये है खास फीचर, टोयोटा फॉर्च्यूनर से है मुकाबला

महिंद्रा ने अपनी नई लग्जरी गाड़ी G4 Ssangyong Rexton luxury SUV को लॉन्च से पहले लगातार टेस्टिंग मोड में डाल रखा है। भारत में इस गाड़ी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से है।

By Pramod KumarEdited By: Published: Thu, 19 Jul 2018 02:00 PM (IST)Updated: Thu, 19 Jul 2018 02:00 PM (IST)
महिंद्रा XUV700 में ये है खास फीचर, टोयोटा फॉर्च्यूनर से है मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। महिंद्रा ने अपनी नई लग्जरी गाड़ी G4 Ssangyong Rexton luxury SUV को लॉन्च से पहले लगातार टेस्टिंग मोड में डाल रखा है। भारत में इस गाड़ी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से है। G4 Ssangyong Rexton luxury SUV को पहली बार इंडिया ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था। इसको महिंद्रा XUV700 के नाम से जाना जाएगा। यह महिंद्रा में सबसे टॉप रेंज की गाड़ी होगी। इसकी शुरुआती कीमत 22 लाख रुपये होगी। इस गाड़ी को महिंद्रा के चाकन फैक्ट्री में असेंबल किया गया है।

महिंद्रा की यह एसयूवी लेंथ में 4,850 एमएम, विड्थ 1960एमएम और ऊंचाई में 1,800 एमएम है। सेवेन सीटर इस SUV का इंटीरियर लेदर क्लाड में है। इसमें 9.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस गाड़ी में पीछे बैठने वाले लोगों के सीट के सामने भी स्क्रीन के साथ फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। साथ ही AC वेंट्स और चार्जिंग की जगह भी दी गई है।

G4 Ssangyong Rexton luxury SUV में नौ एयरबैग्स हैं, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) एडवांस इमरजेंसी ब्रेकिंग, हिल डिसेंट और एबीएस सिस्टम भी दिया गया है। इसमें सिंगल टर्बोचार्ज्ड 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। जो 187bhp पर 420nm का टार्क जनरेट करता है। गाड़ी में 7 स्पीड गियरबॉक्स है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.