Move to Jagran APP

टोयोटा-मारुति सुजुकी मिलकर इन कारों पर कर रहे काम, जानिये कब होंगी भारत में लांच!

टोयोटा किर्लोस्कर आगामी सालों के लिए अपनी कई कारों पर काम कर रहा है। जिनमें से कुछ वाहन वो मरुति-टोयोटा पार्टनरशिप के तहत भारत में ही तैयार करेगा। आपको बताते हैं टोयोटा की आने वाली कारों और उनके लांच के बारे में क्या जानकारी है।

By Rishabh ParmarEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 07:42 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2021 07:02 AM (IST)
टोयोटा-मारुति सुजुकी मिलकर इन कारों पर कर रहे काम, जानिये कब होंगी भारत में लांच!
टोयोटा किर्लोस्कर इन कारों पर कर रही काम

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। जापानी कार निर्माता कम्पनी तथा भारतीय सहायक Toyota Kirloskar साल 2021 और 2022 में भारत में अपने सहयोगी मारूति सुजुकी के साथ मिलकर कई नई कारों का निर्माण करने की योजना बना रहा है। जिसमें ये दोनों दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां मिलकर टोयोटा के लिए एसयूवी, मिड साइज़ एसयूवी सहित सेडान कारों का भी निर्माण करेंगी। तो आइये एक नज़र डालते हैं Toyota की आगामी योजनाओं पर और देखते हैं वो कौन-सी कार हैं जिन्हें कंपनी आने वाले दो सालों में पेश करने जा रही है।

loksabha election banner

1. टोयोटा सुजुकी क्रॉसओवर: कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा और सुजुकी जेवी एक नए कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर पर काम कर रहें हैं, जिसे मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा के ऊपर श्रेणी में रखा जाएगा। जानकारों का तो यह भी मानना है यह मारुति सुजुकी S-cross को रिप्लेस कर सकती है। हालांकि इस बारे में कुछ भी कहना फिलहाल जल्दबाज़ी होगी। कम्पनी की इस कार को फिलहाल कोड नेम D22 दिया गया है, नए कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर का उत्पादन बैंगलोर के पास टोयोटा के प्लांट में किया जाएगा। नई क्रॉसओवर के लिए उपयोग किए जाने वाले कंपोनेंट्स को मारुति सुजुकी के माध्यम से उपलब्ध करवाने की संभावनाएं हैं। इस कार को कंपनी आने वाले दो साल में भारतीय बाज़ार में उतारेगी।

2. टोयोटा मिड-साइज़ एसयूवी: जापानी ऑटोमेकर, सुजुकी-टोयोटा साझेदारी के तहत एक नई मिड-साइज़ एसयूवी पर काम कर रही है। नई एसयूवी मुख्य रूप से भारत सहित बढ़ते बाजारों को टारगेट रख कर तैयारी की जा रही है। टोयोटा इसे कथित तौर पर (Daihatsu New Generation Architecture) पर तैयार कर रही है। नई मिड-साइज़ एसयूवी केवल पेट्रोल वेरिएंट में पेश किए जाने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी नए 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पर भी काम कर रही है, जो टोयोटा की इस एसयूवी में दिखाई दे सकती है। यह एसयूवी 2022 में लांच हो सकती है।

3. टोयोटा RAV4 हाइब्रिड: टोयोटा अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में पहले से मौजूद अपनी कार RAV4 SUV के मजबूत हाइब्रिड एडिशन को भारत में पेश करने की योजना बना रहा है। कंपनी RAV4 हाइब्रिड एसयूवी को लिमिटेड संख्या में भारत में आयात करवाएगा। पांचवीं पीढ़ी की RAV4 में एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.5-लीटर एटकिंसन-साइकिल पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। कार के रियर एक्सेल में एक मोटर लगाई गयी है, जिस वजह से इसके पिछले पहिये 80% तक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखते हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.