Move to Jagran APP

2000cc इंजन वाली ये हैं भारत की सस्ती SUV, जानिए कीमत और फीचर्स

भारतीय बाजार में 1500cc से लेकर 2000cc तक की गाड़ियों की डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 18 Jun 2018 05:24 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jun 2018 06:54 PM (IST)
2000cc इंजन वाली ये हैं भारत की सस्ती SUV, जानिए कीमत और फीचर्स
2000cc इंजन वाली ये हैं भारत की सस्ती SUV, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल और प्रीमियम सेडान कारों की भारत में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अब भारतीय बाजार में 1500cc से लेकर 2000cc तक की गाड़ियों की डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज हम अपनी इस खबर में आपको उन्हीं SUV और सेडान कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बाजार में काफी पॉपुलर हो रही हैं।

loksabha election banner

जीप कंपास

कीमत - 15.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

इंजन - 1956 cc

Image result for jeep compass jagran

इंजन की बात करें तो कंपास दो इंजन विकल्प में उपलब्ध होगी जिसमें 1.4 लीटर का मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज मल्टीजेट डीजल इंजन होगा। इसका पेट्रोल इंजन 162PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा जबकि इसका डीज़ल इंजन 173PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा, कंपास के दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं जबकि इसके पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT का भी ऑप्शन दिया गया है।

होंडा CR-V

कीमत - 21.54 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

इंजन - 2354 cc

Image result for honda cr-v jagran

इस वक्त होंडा अपनी नई CR-V पर काम कर रही है। कंपनी ने नई CR-V को ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था। होंडा की नई CR-V के पेट्रोल वेरिएंट में 2.4 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 188 PS की पावर और 226 Nm का टॉर्क देगा। डीजल वेरिएंट में 1.6 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, जो 160 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क देगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इस में फ्रंट-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड रहेगा, वहीं ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी आएगा।

हुंडई टूसों

कीमत - 18.3 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

इंजन - 1999 cc

Image result for honda tucson jagran

हुंडई ने हाल ही में अपनी प्रीमियम SUV टूसों का 4-व्हील ड्राइव (4WD) वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने 4WD केवल 2.0 डीजल AT GLS वेरिएंट में पेश किया है। इसकी कीमत 25.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। कार में लगा इंजन 4000rpm पर 182.46bhp की पावर और 1750-2750rpm पर 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.