Move to Jagran APP

भारत की सबसे अधिक रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कारें, कीमत मात्र 20 लाख के अंदर

देश में इस समय ईवी की संख्या बढ़ गई है। यहां तक कि ईवी इंफ्रा में भी काफी सुधार देखने को मिला है। इस खबर में आपको 20 लाख के अंदर आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में बता रहे हैं। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Mon, 30 Jan 2023 01:41 PM (IST)Updated: Mon, 30 Jan 2023 01:41 PM (IST)
भारत की सबसे अधिक रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कारें, कीमत मात्र 20 लाख के अंदर
देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट (प्रतिकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप नई इलेक्ट्रिक SUV कार खरीदना चाहते हैं और बजट आपका 20 लाख रुपये के अंदर है तो ये खबर आपके लिए है, जहां आपको उन शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिंगल चार्ज पर अच्छी रेंज देने के लिए जानी जाती हैं।

loksabha election banner

Mahindra XUV400

Mahindra XUV400 की शुरूआती कीमत लगभग 16 लाख रुपये है जो 19 लाख रुपये तक जाती है। महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी का बेस ईसी ट्रिम लेवल 34.5 kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज पर 375 किमी की MIDC प्रमाणित रेंज देने में सक्षम है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट में 39.4 kWh की बड़ी बैटरी लगी हुई है, सिंगल चार्ज पर 456 किमी की रेंज देने में सक्षम है।

Tata Nexon EV

Tata Nexon EV दो वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें प्राइम और मैक्स शामिल है। Tata Nexon EV Prime में 30.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिससे इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 312 किमी की रेंज मिलती है। दूसरी ओर, Nexon EV Max में 40.5 kWh पैक लगा हुआ है, जो एक बार चार्ज करने पर 452 किमी की रेंज देता है। इसकी शुरूआती कीमत 14.49 लाख रुपये है, वहीं नेक्सॉन ईवी मैक्स की शुरूआती कीमत 16.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम जाती है।

Tata Tigor EV

Tata Tigor EV 26 kWh बैटरी पैक से लैस है, जो सिंगल चार्ज पर 315 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरूआती कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 13.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।

टाटा टियागो ईवी

8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बेस प्राइस के साथ Tata Tiago EV भारतीय बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।

यह भी पढ़ें

अगर रोजना गाड़ी नहीं चलाते हैं तो ऐसे रखें ख्याल, नहीं तो होगा भारी नुकसान

Hero कल लॉन्च करेगी Maestro Xoom, जानिए इसके संभावित फीचर्स और इंजन के बारे में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.