Move to Jagran APP

Land Rover Defender क्यों है खास, जानें 5 बड़ी बातें

Land Rover ने भारतीय बाजार में Land Rover Defender को लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस ऑफ रोड एसयूवी में 5 सबसे बड़ी बातें क्या हैं और इसकी कीमत कितनी है। (फोटो साभार Land Rover)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Fri, 16 Oct 2020 12:48 PM (IST)Updated: Fri, 16 Oct 2020 12:48 PM (IST)
Land Rover Defender क्यों है खास, जानें 5 बड़ी बातें
Land Rover Defender (फोटो साभार: Land Rover)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Land Rover ने भारतीय बाजार में Land Rover Defender को लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको इस एसयूवी की पांच सबसे बड़ी बातें बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस Land Rover Defender में क्या कुछ खास है और इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 73.88 लाख रुपये है।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Land Rover Defender में 1997cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5500 Rpm पर 190 bhp की पावर और 1500-4000

Rpm पर 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो Land Rover Defender 110 की लंबाई 5018 mm, चौड़ाई 2105 mm, फ्रंट व्हील ट्रैक 1704 mm, रियर व्हील ट्रैक 1699 mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 या 5 + 2 और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 90 लीटर है। वहीं Defender 90 की लंबाई 4583 mm, चौड़ाई 2105 mm, फ्रंट व्हील ट्रैक 1706 mm, रियर व्हील ट्रैक 1702 mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 या 6 और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 88.5 लीटर है।

ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Land Rover Defender में 349 mm का ट्विन पिस्टन स्लाइडिंग फिस्ट कैलिपर ब्रेकिंग सिस्टम और रियर में 325 mm का सिंगल पिस्टन स्लाइडिंग फिस्ट ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

कलर ऑप्शन: कलर ऑप्शन की बात की जाए तो Land Rover Defender में SATIN FINISH या मैटेलिक PANGEA GREEN, GONDWANA STONE, INDUS SILVER, मैटेलिक TASMAN BLUE, EIGER GREY, SANTORINI BLACK और सॉलिड FUJI WHITE जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

कैपेबिलिटी: कैपेबिलिटी की बात की जाए तो Land Rover Defender में मोनोकोक आर्किटेक्चर, टेस्टिड बॉडी डिजाइन, हर मौसम और हर क्षेत्र के लिए दमदार, ऑल व्हील ड्राइव ट्विन स्पीड ट्रांसफर बॉक्स, क्वाइल सस्पेंशन और इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन, इलेक्ट्रिक एक्टिव डिफ्रेंशिएल, कॉनफिगर टेरान रिस्पॉन्स, हिल डिसेंट कंट्रोल और ऑल टेरान प्रोग्रेसिव कंट्रोल (ATPC), वेडिंग टोइंग है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.