Move to Jagran APP

ये हैं 5 किफायती 125cc Scooters जो पावर में नहीं हैं Bike से कम

Affordable 125cc Scooters खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध 5 स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 26 Sep 2019 10:29 AM (IST)Updated: Thu, 26 Sep 2019 10:29 AM (IST)
ये हैं 5 किफायती 125cc Scooters जो पावर में नहीं हैं Bike से कम
ये हैं 5 किफायती 125cc Scooters जो पावर में नहीं हैं Bike से कम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अक्सर स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों के मन में यह सवाल रहता है कि स्कूटर की पावर सामान्य बाइक जैसी क्यों नहीं होती है या उससे कम क्यों होती है। अगर आपके भी मन में ऐसा ही सवाल रहता है तो आप 125cc सेगमेंट वाले स्कूटर चला कर देख सकते हैं, क्योंकि इनकी पावर एक सामान्य बाइक जैसी ही होती है। भारतीय बाजार में कई कंपनियां अपने 125cc सेगमेंट के स्कूटर की पेशकश करती है और मार्केट में 125cc सेगमेंट स्कूटर की बड़ी रेंज उपलब्ध हैं, जिनमें से आप अपने लिए बहुत आसानी से साथ बेहतरीन स्कूटर चुन सकते हैं। अगर आप इसके लिए ज्यादा परेशान नहीं होना चाहते हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध पांच 125cc सेगमेंट स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आप अपने लिए स्टाइल और पावर के हिसाब से शानदार ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी कंपनी मार्केट में 125cc इंजन की क्षमता वाले स्कूटर्स की पेशकश करती हैं।

loksabha election banner

1. टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125)

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो TVS Ntorq 125 में 124.79 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड OHC इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 9.4Ps की पावर और 5500 Rpm पर 10.5Nm का टार्क जनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में TVS Ntorq 125 की लंबाई 1865mm, चौड़ाई 710mm, ऊंचाई 1160mm, व्हीबलेस 1285mm और कर्ब वेट 116.1 किलो है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस स्कूटर में 5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस स्कूटर के फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस स्कूटर के फ्रंट में Telescopic Suspension सस्पेंशन और रियर में Gas filled Hydraulic Type Coil Spring Shock Absorber सस्पेंशन दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात करें तो TVS Ntorq 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59,995 रुपये है।

2. सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट (Suzuki Burgman Street)

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो Suzuki Burgman Street में 124 सीसी का 4 स्ट्रोक, 1 सिलेंडर, एयर कूल्ड, इंजन दिया गया है जो कि 8.7 पीएस की पावर और 10.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Suzuki Burgman Street की लंबाई 1880 एमएम, चौड़ाई 675 एमएम, ऊंचाई 1140 एमएम, व्हीलबेस 1265 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 एमएम, सीट हाइट 780 एमएम, कर्ब वेट 108 किलो है। इस स्कूटर में स्टील एलॉय व्हील दिए गए हैं। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस स्कूटर में 5.6 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Suzuki Burgman Street में फ्रंट में ड्रम/डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस स्कूटर में फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात करें तो Suzuki Burgman Street की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,898 रुपये है।

3. होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125)

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो Honda Activa 125 में 124 cc का Fan Cooled, 4 स्ट्रॉक, SI इंजन दिया गया है जो कि 6500 पर 6.10 kW की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm जनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Honda Activa 125 की लंबाई 1850mm, चौड़ाई 707mm, ऊंचाई 1170mm, व्हीबलेस 1260mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 169mm, कुल वजन 111 किलो और सीट की ऊंचाई 712mm है। वहीं फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस स्कूटर में 5.3 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Activa 125 में फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात करें तो Activa 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 3 स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडिड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात करें तो Honda Activa 125 की एक्स शोरूम कीमत 67490 रुपये से लेकर 74490 रुपये है।

4. हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destini 125)

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो Hero Destini 125 में 124.6 सीसी का 4 स्ट्रोक एसआई, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 6750 आरपीएम पर 8.70 बीएचपी की पावर और 5000 आरपीएम पर 10.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Hero Destini 125 की लंबाई 1809 एमएम, चौड़ाई 729 एमएम, ऊंचाई 1154 एमएम, व्हीलबेस 1245 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 एमएम, कर्ब वेट 111.5 किलो है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस स्कूटर में 5.6 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो Hero Destini 125 में फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन और रियर में सिंगल कॉइल स्प्रिंग हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात करें तो Hero Destini 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55,580 रुपये है।

5, वेस्पा अर्बन क्लब 125 (Vespa Urban Club 125)

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो Vespa Urban Club 125 में 125 cc का इंजन दिया गया है जो कि 7250 Rpm पर 9.5 Bhp की पावर और 6250 Rpm पर 9.9 Nm का टॉर्क जनेरट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Vespa Urban Club 125 की लंबाई 1770mm, चौड़ाई 690mm, व्हीलबेस 1290mm और सीट की ऊंचाई 770mm है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस स्कूटर में 6.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। यह स्कूटर ग्लोसी रेड, ग्लोसी येल्लो, मैज ग्रे और Azzurro Provenza कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

कीमत

कीमत की बात करें तो Vespa Urban Club 125 की एक्स शोरूम कीमत करीब 73,733 रुपये है।

यह भी पढ़ें:भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ती Bikes, महज 33 हजार से शुरू है कीमत

यह भी पढ़ें: एडवेंचर के हैं शौकीन तो कार में रखना न भूलें ये 7 जरूरी चीजें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.