Move to Jagran APP

Auto Expo में छाई रही ये 5 टॉप Electric Car, जानें क्यों बनी सबकी पसंद

Auto Expo 2020 में इस बार Electric Cars का बोलबाला रहा है TATA Altroz EV Mahindra XUV300 EV ORA R1 MG Marvel X और Renault KZE आई हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 10 Feb 2020 02:11 PM (IST)Updated: Mon, 10 Feb 2020 02:11 PM (IST)
Auto Expo में छाई रही ये 5 टॉप Electric Car, जानें क्यों बनी सबकी पसंद
Auto Expo में छाई रही ये 5 टॉप Electric Car, जानें क्यों बनी सबकी पसंद

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Auto Expo 2020 में बहुत सी कारों और मोटरसाइकिलों को पेश किया गया है। 2020 के Auto Expo की थीम ‘Explore the World of Mobility’ पर बेस्ड थी, सभी कारें और टू-व्हीलर व्हीकल इसी पर बेस्ड थे। Auto Expo में फ्यूचर मोबिलिटी सल्यूशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, ऑटोनॅामस कार, एडवांस टेक्नोलॅाजी पर खास ध्यान रखा गया। आज हम आपको Auto Expo में शोकेस होने वाली टॅाप 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताएंगे। क्यों इन इलेक्ट्रिक कारों को बेहद पसंद किया जा रहा है और ये बाजार में कब तक बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।

loksabha election banner

TATA Altroz EV

सबसे पहले हम बात करते हैं TATA Motors की नई इलेक्ट्रिक कार TATA Altroz EV की तो इस साल के Auto Expo में TATA Motors ने TATA Altroz EV को मोटर शो में शोकेस किया है। इसके साथ ही कार निर्माता अपनी नई इलेक्ट्रिक हैचबैक को इस साल बाजार में उतारने जा रही है, डिजाइन की बात करें तो इस कार का डिजाइन इसके ICE version से काफी अलग और स्टाइलिश है। लुक्स पर नजर डालें तो इस कार में नए फ्रंट और रियर बंपर्स, नए डिजाइन वाले एलॅाय व्हील जिसमें ब्लू हाइलाइट्स दी गई है।

Mahindra XUV300 EV

इस लिस्ट में दूसरी कार Mahindra XUV300 EV शामिल है। Mahindra की सबसे ज्यादा चर्चे में रहने वाली Sub Compact SUV XUV300 इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन के साथ 2021 तक बाजार में आएगी। कार निर्माता कंपनी ने Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक और Mahindra eKUV 100 को शोकेस किया है, जिसकी कीमत 8.25 रुपये के करीब हो सकती है। यह नई इलेक्ट्रिक कॅाम्पैक्ट MESMA प्लैटफॅार्म पर बेस्ड है। यह कार 350V and 380V पावर ट्रेन के ऑप्शन में मिलेगी।

ORA R1

तीसरी कार जो इस लिस्ट में शामिल है, उसका नाम ORA R1 है। Great Wall Motors की यह कार काफी स्टाइलिश नजर आती है। अपने बेस-स्पेक वेरिएंट में इस कार में 25.5 kWh का बैटरी मिलती है और दूसरे वेरिएंट में 33kWh का बैटरी मिलती है। इस कार में 300 किमी तक रेंज मिलती है, जिससे 48 Ps की पावर और 125 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में 9-इंच का टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॅानिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा मिलता है। Great Wall Motors की इस कार में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एयरबैग्स, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल एसेंट कंट्रोल, अडेप्टिव ब्रेकिंग सिस्टम और पावर ब्रेक हैं।

MG Marvel X

इसी कड़ी में अगला नाम MG Marvel X कार का आता है, इस कार को 2020 के आखिर तक लॅान्च किया जाएगा। ब्रिटिश कार कंपनी ने MG Marvel X इलेक्ट्रिक SUVको Biennial Event में शोकेस किया है। इसे दुनिया का ऑटोनॅामस Level-3 इंटेलिजेंट ड्राइविंग कैपेबिलिटी के साथ आने वाली पहली मास प्रोड्कशन कार माना गया है। चीन में यह कार दो वेरिएंट्स 2 व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव में उपलब्ध है। Marvel X में आपको सिंगल चार्ज पर 500km की रेंज मिलती है। साथ ही यह कार 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड मिलती है।

Renault K-ZE

इस कड़ी की आखिरी कार Renault K-ZE है। Renault India ने यह कंफर्म कर दिया है कि वह अपनी Kwid Electric को जल्द ही भारत में उतारेगी। Auto Expo 2020 में कार कंपनी ने Renault K-ZE को शोकेस किया इस कार में 26.8kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इस कार की बैटरी पावर में काफी दमदार है। इस कार में 44 Bhp की पावर और 125Nm का टॅार्क जेनरेट होता है। एक बार चार्ज करके इसे 271 km तक चलाया जा सकता है। इसकी बैटरी को 80 फीसद तक चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.