Move to Jagran APP

भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये 5 SUV, जानें कीमत और फीचर्स

SUV गाड़ियों की चाहत रखने वालों के लिए एक से बढ़कर एक मॉडल देखने को मिलेंगे। आइये जानते हैं अगले कुछ महीनों के भीतर कौन-कौन सी SUV गाड़ियां भारत में लॉन्च होंगी।

By Bani KalraEdited By: Published: Wed, 26 Jul 2017 07:13 PM (IST)Updated: Tue, 01 Aug 2017 01:24 PM (IST)
भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये 5 SUV, जानें कीमत और फीचर्स
भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये 5 SUV, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (बनी कालरा)। फेस्टिव सीजन की हवायें बाजार की तरफ अपना रुख मोड़ रही हैं इसलिए अब कार बाजार में नई-नई गाड़ियों के लॉन्च होने का सिलसिला अब शुरू हो चुका है। SUV गाड़ियों की चाहत रखने वालों के लिए एक से बढ़कर एक मॉडल देखने को मिलेंगे। आइये जानते हैं अगले कुछ महीनों के भीतर कौन-कौन सी SUV गाड़ियां भारत में लॉन्च होंगी।

loksabha election banner

टाटा नेक्सन
लॉन्च: फेस्टिव सीजन
कीमत: 7 लाख रुपये से शुरू (अनुमानित)

टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट SUV नेक्सन को आने वाले फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। अभी हाल ही में कंपनी ने इसे रंजनगांव प्लांट से रोल आउट कर दिया है। नेक्सन कंपनी के इंपेक्ट डिजाइन फिलोसोफी के तहत नई जनरेशन की पैसेंजर व्हीकल की चौथी कार है। कंपनी के दावे के अनुसार इस स्पोर्टी SUV डायनामिक हैंडलिंग, स्पोर्टी परफोर्समेंस, स्मार्ट कनेक्टिविटी और कंफर्ट के साथ एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नेक्सन में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, जो 110ps की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ईकोस्पोर्ट में दो पेट्रोल इंजनों का विकल्प दिया गया है, इसमें पहला है 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन, जो 125ps की पावर और 170Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन नेक्सन की तुलना में 15ps की ज्यादा पावर देता है। दूसरा 1.5 लीटर का इंजन है, इसकी पावर 112ps है। नेक्सन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, वहीं ईकोस्पोर्ट में 5-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। वहीं टाटा नेक्सन की अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

जीप कंपास
लॉन्च: 31 जुलाई
कीमत: 18 लाख रुपये (अनुमानित)

फिएट क्रिस्लर अपनी मेड इन इंडिया जीप कंपास को 31 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। इस गाड़ी की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। कंपास का सीधा मुकाबला हुंडई की टूसों से माना जा रहा है। जीप कंपास को पुणे स्थित रंजनगांव प्लांट में बनाया जा रहा है। इस गाड़ी में 1.4 लीटर मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन केवल स्पोर्ट और लिमिटेड वेरिएंट में मिलेगा। साथ ही स्पोर्ट् वेरिएंट में पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के आएगा, डीज़ल वेरिएंट में फिलहाल ऑटोमैटिक का विकल्प नहीं मिलेगा, डीज़ल ऑटोमैटिक (9-स्पीड ऑटो) को अगले साल उतारा जा सकता है। यहां जीप कंपास की शुरूआती कीमत 18 लाख के आसपास हो सकती है, जो सेगमेंट में सबसे आक्रामक होगी। केवल डीज़ल इंजन वाली कंपास एसयूवी में ऑल-व्हील-ड्राइव (4x4) का विकल्प मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, एचबीएफसी, पैनिक ब्रेक असिस्ट (पीबीए), ऑल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलेंगे।

फोर्ड इकोस्पोर्ट
लॉन्च: 2017 के अंत तक
कीमत: 7.18 लाख रुपए से शुरू (अनुमानित)

फोर्ड अपनी कॉम्पैक्ट SUV इकोस्पोर्ट का फेसलिफ्ट अवतार इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है। अभी हाल ही में पहली बार इसे चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। टेस्टिंग के दौरान देखी गई नई इकोस्पोर्ट में फिर से डिजाइन किया गया हैडलैंप्स वाला ट्रेपजॉयडल रैडिएटर ग्रिल फ्लैंक्ड, शार्प एज ट्रायंगुलर फॉग लैंप्स, मजबूत बंपर और अपडेटेड टेललैंप ग्राफिक्स लगाए गए हैं। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर TDCi इंजन और 1.0 लीटर इकोबूस्ट इंजन दिया जा सकता है। सभी वेरिएंट 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हो सकते हैं। इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड DCT सिर्फ 1.5 लीटर Ti-VCT इंजन में एक्सक्लूजिव दिया जा सकता है। इकोस्पोर्ट के माइलेज की बात करें तो 1.5 लीटर पेट्रोल 15.85km/l, 1.0 लीटर इकोबूस्ट 18.88km/l, और 1.5 लीटर डीजल 22.27km/l का माइलेज देती है।

जैगुआर E-पेस
कीमत: 40 लाख रुपये (अनुमानित)
लॉन्च: जनवरी 2018

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी जैगुआर लैंड रोवर (JLR) अपनी E-पेस को जनवरी 2018 के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में यह कार BMW X1, ऑडी Q3 और मर्सिडीज बेंज GLA को टक्कर देगी। जानकारों की मानें तो E-पेस जैगुआर की पहली SUV होगी जिसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी आ सकती है। यह टेक्नोलॉजी बाद में डिस्कवरी स्पोर्ट और ईवोक में भी जोड़ी जाएगी।जैगुआर E-पेस को लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट और रेंज रोवर इवोक वाले LR-MS स्टील प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएग। कंपनी इसमें 2.0 लीटर फोर सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उतारेगी। 2.0 लीटर डीजल इंजन 237bhp की पावर और 2.0 लीटर डीजल इंजन 247bhp की पावर जनरेट करेगा। ऑल-व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी वाली इस कार का इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

डैटसन गो-क्रॉस
लॉन्च: साल 2018
कीमत: 6 लाख रुपये (अनुमानित)

डैटसन अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV गो-क्रॉस को भारत में साल 2018 में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन लगे होने की उम्मीद है। सोर्स बताते हैं की इसकी कीमत मारुति की विटारा ब्रेजा कुछ कम हो सकती है। इस समय ब्रेजा की कीमत 7.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। गो-क्रॉस में कंपनी टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दे सकती है। इसमें बेहतरीन डिजाइन के साथ एलईडी लाइट और शो-केस दिया गया है। माना जा रहा है कंपनी इस कार की कीमत 6 लाख से 8 लाख रुपये के बीच रख सकती है।
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.