Bike buying during Festivals: फेस्टिव सीजन में खरीदने जा रहे हैं बाइक, जरूर चेक करें 5 चीजें
Bike buying during Festivals फेस्टिव सीजन में बहुत से लोग बाइक या स्कूटर लेने का प्लान करते हैं। इस दौरान शोरूम की तरफ से उन पर डिस्काउंट ऑफर किया जाता है। इन ऑफर के चक्कर में आकर बहुत बार लोग शोरूम में कई दिनों से पड़ी बाइक गलती से ले लेते हैं। आपको बता रहे हैं कि फेस्टिव सीजन में बाइक खरीदने के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन आते ही गाड़ियों पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलता है। इस दौरान कई शोरूम वाले तो बाइक पर मोबाइल, टीवी और कई तरह के एक्सेसरीज मुफ्त में देने का ऑफर करती है। इस सभी चीजों की वजह से ग्राहक सोचते हैं कि इतने सारे ऑफर्स के साथ उन्होंने कम कीमत पर बाइक खरीदी है, लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि फेस्टिव सीजन में बाइक खरीदने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. बाइक की मैन्युफैक्चरिंग डेट
जब आप बाइक खरीदने जाए तो उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट यानी वह कब बनी है यह जरूर जानिए। दरअसल बहुत से शोरूम वाले अपनी स्टॉक में पड़ी हुई पुरानी बाइक और स्कूटरों को निकालने के लिए भी ऑफर रखते हैं। कई बार ग्राहकों को ऐसी बाइक बेच दी जाती है, जो 2-3 साल से शोरूम में पड़ी होती है।
यह भी पढ़ें- ये 5 टेक्नोलॉजी बाइक राइडिंग को बनाती हैं सेफ, यहां जानिए हाइटेक फीचर्स के बारे में
2. प्राइस ब्रेकअप
जब भी नई बाइक लेने जाए तो उस समय प्राइस ब्रेकअप जरूर लें। इससे आपको पता चलता है कि बाइख की एक्स-शोरूम कीमत और RTO समेत किन-किन चीजों का शुल्क जोड़ा गया है। इससे आप बाइक की ऑन-रोड कीमत का अनुमान लगा पाएंगे।
3. पीडीआई जरूर करें
बाइक की डिलीवरी लेने से पहले प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन यानी PDI जरूर करें। इससे आपको बाइक में किसी भी तरह का डेंट, स्क्रैच या कुछ टूटा-फूट दिखे तो उसे न खरीदें। दरअसल कई बार शोरूम वाले डैमेज हुई बाइक के पार्ट्स या पेंट पर लगे स्टैच को ठीक कर बेच दिया जाता है।
4. दूसरे शोरूम से करें प्राइज करें कम्पेयर
अगर आप इस फेस्टिव सीजन में बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बाइक की कीमत को अलग-अलग शोरूम जाकर कम्पेयर करना चाहिए। जिससे आपको वहीं कंपनी की सेम मॉडल की बाइक दूसरे डीलर के पास कम कीमत पर मिल सकती है।
5. टेस्ट राइड जरूर लें
बाइक चलाने में कैसी है इसके बारे में आपको पता तभी चलेगा जब उसे चलाकर देखेंगे। बाइक की टेस्ट राइड लेने से आपको बाइक के इंजन, क्लच और गियरबॉक्स किस तरह से काम कर रहा है, इसके बारे में पता चलेगा।
यह भी पढ़ें- बाइक से लंबे सफर की कर रहे हैं तैयारी, रखें इन चार बातों का ध्यान, कभी नहीं होगी परेशानी