Move to Jagran APP

ये हैं साल 2019 में लॉन्च हुई टॉप 5 लग्जरी कारें

चालू वित्त वर्ष के अंत तक लग्जरी कार बाजार 1 फीसद बढ़ सकता है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 27 Dec 2019 11:17 AM (IST)Updated: Fri, 27 Dec 2019 11:17 AM (IST)
ये हैं साल 2019 में लॉन्च हुई टॉप 5 लग्जरी कारें
ये हैं साल 2019 में लॉन्च हुई टॉप 5 लग्जरी कारें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भविष्य में लग्जरी कार बाजार काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है और ऐसे में कार कंपनियों ने साल 2019 में कई लग्जरी कारें लॉन्च की हैं जिन्हें बाजार से काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। ऐसा भी माना जा रहा है इस चालू वित्त वर्ष के अंत तक लग्जरी कार बाजार 1 फीसद बढ़ सकता है। आज हम आपको अपनी इस खबर में ऐसी 5 लग्जरी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल की टॉप कारें रही हैं।

loksabha election banner

BMW 7 Series Facelift

BMW 7 सीरीज फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 1.22 करोड़ से 2.42 करोड़ रुपये है। इसमें कंपनी ने 3.0 लीटर का इन लाइन 6 सिलेंडर वाला, ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो कि 260 बीएचपी की पावर और 620 एनएम का पीक टार्क जरनेट करता है। 7 सीरीज का प्लग इन हाइब्रिड वेरिएंट 380 बीएचपी की पावर और 600 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा जो कि फ्यूल एफिशिएंट होने के साथ 39.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। फीचर्स की बात की जाए तो इसमें प्रीमियम केबिन, इन-बिल्ट हेडअप डिस्प्ले, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, लेटेस्ट आईड्राइव सिस्टम से कनेक्ट 12.3-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कार में इन्फोटेनमेंट, कनेक्टिविटी, क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइवर असिस्ट फीचर्स हैं।

Jaguar XE facelift

Jaguar XE की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत कुछ इस प्रकार है। XE S Diesel वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 44.98 लाख रुपये, XE SE Diesel वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 46.32 लाख रुपये, XE S Petrol वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 44.98 लाख रुपये और XE SE Petrol वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 46.32 लाख रुपये है। इसके डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर वाला टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो कि 132 Kw की पावर और 430 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 184 Kw की पावर और 365 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो Jaguar XE में 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। Jaguar XE में नया 10 इंच का ‘टच प्रो’ इंफोटोनमेंट स्क्रीन के साथ स्मार्टफोन पैक (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले), आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस, ड्राइवर सीट, मिरर, ऑडियो और क्लाइमेंट सेटिंग्स, लेन कीप एसिस्ट और ड्राइवर कंडीशन मोनिटर, कनेक्टिड नेविगेशन प्रो नेविगेशन सिस्टम के जरिए, वायरलेस डिवाइस चार्जिंग, इंट्रेक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले, व्हीकल सेटिंग्स, कॉन्टेक्ट्स और मीडिया ऑप्शन, एयर क्वालिटी सेंसर, पार्क एसिस्ट और अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

Mercedes-Benz V-Class Elite

Mercedes-Benz V-Class Elite की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपये है। इसमें 1950cc का इंजन दिया गया है जो कि 6300 Rpm पर 120 Kw की पावर और 4500 Rpm पर 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो यह कार 9जी ट्रॉनिक से लैस है। यह कार 6 सीटर लॉन्ग व्हीलबेस वेरिएंट में उपलब्ध होगी। यह कार महज 11 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। फीचर्स की बात की जाए तो Mercedes-Benz V-Class Elite में मसाज फंक्शन के साथ लग्जरी सीट्स, एगिलिटी कंट्रोल सस्पेंशन, क्लाइमेट कंट्रोल और 15 स्पीकर के साथ Burmester सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है। स्पेन में तैयार की गई है यह लग्जरी मल्टी पर्पज व्हीकल दुनिया के 90 देशों में बेची जाएगी। रेफ्रीजेरेटर कंपार्टमेंट के साथ सेंट्रल कंसोल, पैरानॉमिक स्लाइडिंग रूफ (ऑप्शनल), 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं और ऑप्शनल में 18 इंच के एलॉय व्हील भी लिए जा सकते हैं। सेपरेट रियर विंडो ऑप्निंग के साथ इजी पैक टेलगेट भी दिया गया है।

Audi A6

Audi A6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 54,20,000 रुपये है। इसमें 2.0 लीटर काTFSI इंजन BS-VI कंप्लेंट इंजन दिया गया है जो कि 5000-6000 Rpm पर 180kW की पावर और 1600-4500 Rpm पर 142 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन को 7 स्पीड S ट्रॉनिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। माइलेज की बात की जाए तो Audi A6 प्रति लीटर में 14.11 किमी का माइलेज दे सकती है। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड 6.8 सेकंड में पकड़ सकती है। इंटीरियर की बात की जाए तो सन पॉजिशन सेंसर के साथ 4 जोन एयर कंडीशनिंग, लैद का अपर डैशबोर्ड और डोर शोलडर्स, गेस्चर बेस्ड ट्रंक लिड ऑपनिंग के साथ कंफर्ट की जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Porsche Macan

Porsche Macan की एक्स शोरूम कीमत 69.98 लाख रुपये है और Macan S वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 85.03 लाख रुपये है। नई Macan दो इंजन वेरिएंट में उपलब्ध होगी। Macan में 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 248 पीएस की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से लैस यह कार 6.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह कार 229 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जा रहा है कि यह कार 12.34 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। Macan S में 3.0 लीटर का ट्वीन टर्बो वी6 इंजन दिया गया है जो कि 354 PS की पावर और 480 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से लैस यह कार 5.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह कार 254 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जा रहा है कि यह कार 11.23 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.