Move to Jagran APP

ये हैं साल 2019 में लॉन्च हुई टॉप 5 कम्यूटर बाइक्स, कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस

जानें 5 ऐसी टॉप कम्यूटर बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल काफी चर्चा में रही हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 27 Dec 2019 02:29 PM (IST)Updated: Fri, 27 Dec 2019 02:43 PM (IST)
ये हैं साल 2019 में लॉन्च हुई टॉप 5 कम्यूटर बाइक्स, कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस
ये हैं साल 2019 में लॉन्च हुई टॉप 5 कम्यूटर बाइक्स, कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो सेक्टर के लिए साल 2019 काफी दिलचस्प साल रहा है। हालांकि, इस साल में टू-व्हीलर्स की बिक्री का सिलसिला कभी बढ़ा तो कभी गिरता हुआ दिखाई दिया है। इन सबके बावजूद भी टू-व्हीलर कंपनियों ने अपने नए प्रोडक्ट्स लगातार लॉन्च किए हैं और आज हम अपनी इस रिपोर्ट में उन्हीं 5 ऐसी टॉप कम्यूटर बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल काफी चर्चा में रही हैं।

loksabha election banner

Bajaj Pulsar 125

नई Pulsar 125 Neon में 125cc DTS-i इंजन दिया है जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल बनाता है। Pulsar 125 Neon में कलर और ग्राफिक्स स्कीम के साथ अस्थिर Neon एसेंट्स दिए गए हैं जो इसे काफी फ्रेश और आकर्षक बनाते हैं। Neon कलर के साथ Pulsar का लोगो और ग्रेब रेल, रियर काउल पर 3D वेरिएंट लोगो और ब्लैक एलॉय पर Neon कलर्ड स्ट्रीक दिए गए हैं। Pulsar 125 Neon में फीचर्स के तौर पर क्लास लीडिंग, शार्प और स्पोर्टी अपीयरेंस के लिए क्लिप-ऑन हैंडलबार्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एक प्राइमरी किक दिया गया है, जिससे राइडर किसी भी गियर में सिर्फ क्लच दबाकर बाइक स्टार्ट कर सकता है। इसके अलावा दूसरा क्लास लीडिंग फीचर यह है कि टॉप स्पीड में भी यह कम वाइब्रेशन करती है।

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

Revolt RV 400 में 3.24 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो कि ARAI के अनुसार 156 किमी की रेंज देती है। यानि कि यह बाइक एक बार चार्ज होकर 156 किमी की दूरी तय कर सकती है। इसके साथ 15ए प्लग दिया गया है जिसे डायरेक्ट बैटरी और मोटरसाइकिल से कनेक्ट किया जा सकता है। इस बैटरी को घर या कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। बैटरी का वजन 19 किलो है और बाइक का कर्ब वेट 108 किलो है। रिवॉल्ट आरवी 400 में चीनी Super Soco TC Max का प्लैटफॉर्म इस्तेमाल किया गया है। रिवॉल्ट आरवी मॉडल की बैटरी 8 साल या 1.5 लाख किमी की वारंटी के साथ आएंगी। साथ ही फ्री मेंटेनेंस बेनिफिट्स 3 साल या 30 हजार किमी तक के लिए होंगे। और प्रोडक्ट वारंटी 5 साल या 75,000 किमी की होगी और फ्री इंश्योरेंस होगा। आरवी 400 को यूनिक मंथली प्लान के साथ लॉन्च किया गया है जो कि 3499 रुपये प्रति महीना और तीन साल के लिए है। टॉप-स्पेसिफिकेशन आरवी 400, जिसमें ज्यादा फीचर्स होंगे वो 3,999 रुपये प्रति माह और 3 साल के लिए आएगी। कंपनी ने सेकेंड मॉडल आरवी 300 को 2,999 रुपये प्रति माह और तीन साल के लिए पेश किया है। रिवॉल्ट ने कहा कि ये कोई रेंटल प्लान नहीं है और न ही लीज प्लान है बल्कि यह एक ऐसा प्लान है, जिसमें ग्राहक को पहले दिन से ही मालिकाना हक मिलेगा और इसमें डाउनपेमेंट की भी जरूरत नहीं है।

Hero XPulse 200

Hero XPulse 200 को Rs 97,000 की कीमत में लॉन्च किया गया है। XPulse 200 के फ्रंट में 21 इंच व्हील के साथ स्पोक्ड व्हील्स और रियर में एक 18-इंच व्हील के साथ डुअल पर्पज टायर दिया गया है। इसके अलावा इसमें हाई माउंटेड मडगार्ड, इंजन बैश प्लेट, हाई माउंटेड एग्जॉस्ट और ऑफ-रोड क्षमता बढ़ाने के लिए एक नकल गार्ड (उंगलियों के लिए) दिया गया है। बाइक में 200cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जिसे 18.4 bhp की पावर और 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक के फ्रंट में लॉन्ग ट्रेवल टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स अप सस्पेंशन और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट दी गई है। ब्रेकिंग के तौर पर डिस्क ब्रेक्स और सिंगल चैनल ABS सटैंडर्ड दिया गया है।

Honda SP 125

Honda SP 125 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 72,900 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। नई Honda SP 125 कंपनी की एक ब्रांड-न्यू डिजाइन वाली बाइक है और इसमें सेगमेंट के कई पहले फीचर्स दिए गए हैं। जैसे इसमें LED DC हेडलैंप्स, शार्पर बॉडीवर्क, नई बॉडी ग्राफिक्स, नए कलर्स, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और एक लंबी आरामदायक सीट दी गई है। इस मोटरसाइकिल में 124 cc, 4-स्ट्रॉक SI इंजन दिया है, जो कि 7500 rpm पर 10.7 bhp की पावर और 6000 rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और अब यह 16 फीसद ज्यादा माइलेज देती है। सस्पेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक दिए हैं।

TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें कंपनी 159.7 cc, सिंगल सिलेंडर इंजन ऑफर कर रही है। यह इंजन 8,250 rpm पर 16.02 PS की पावर और 7250 rpm पर 14.12 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पुराने BS4 इंजन के मुकाबले यह काफी ज्यादा रिफाइन हो गया है और इसमें हल्का सा पावर और टॉर्क भी बढ़ा हुआ नजर आता है। TVS ने ट्रैफिक में 160 की राइड को और आसान बनाने के लिए एक नई टेक्नोलॉजी GTT (ग्लाइट थ्रू टेक्नोलॉजी) भी दी है, जिसके चलते आप ट्रैफिक में बिना एक्सलेरेट करें इस बाइक को 6-7 kmph पर चला सकते हैं। BS4 मॉडल से नई अपाचे 160 BS6 अब 8,000 रुपये महंगी और FI वेरिएंट से करीब 3,000 रुपये महंगी हो गई है। Apache RTR 160 4V के ड्रम वेरिएंट की कीमत 99,950 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 103,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.