Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year End 2022 : इस साल ये रहीं देश की टॉप 4 स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक्स, 200 सीसी इंजन से हैं लैस

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Wed, 21 Dec 2022 04:06 PM (IST)

    युवाओं में स्पोर्ट्स बाइक को लेकर एक अलग ही क्रेज है। जिसको देखते हुए वाहन निर्माण करने वाली कंपनियों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन मोटरसाइकिलें इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दी हैं। 200 सीसी सेगमेंट में आती हैं ये बेहतरीन बाइक्स।

    Hero Image
    देश की टॉप 4 स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या आप स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं और कन्फ्यूज हैं कि कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट होगी? इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं 200 सीसी में आने वाली बेहतरीन और किफायती स्पोर्ट्स बाइक के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda CB 200X

    Honda ADV में कंपनी ने 184 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 17 hp की अधिकतम पॉवर और 16 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इस बाइक के अन्य फीचर्स में पूरी तरह से डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर कंसोल है, जो गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और 5-लेवल एडजस्टेबल ब्राइटनेस के साथ बैटरी वाल्टमीटर जैसी जानकारी प्रदान करता है।

    KTM 200 Duke

    पॉवर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Ktm 200 Duke में 199.5cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रॉक इंजन दिया गया है, जो कि 6750 Rpm पर 25 Hp की पावर और 19.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

    KTM RC 200

    KTM RC200 की फीचर्स हाईलाइट्स में एडजेस्टेबल हैंडलबार, नया एलसीडी डैश इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ईंधन टैंक की मात्रा 9.5 लीटर से बढ़ाकर 13.7 लीटर, नई एलईडी हेडलाइट, बड़ा एयरबॉक्स, हल्का स्प्लिट-स्टील ट्रेलिस फ्रेम, नया सुपरमोटो एबीएस, शार्प टेललाइट डिजाइन, नए लाइटर, हाई पॉवर वाले पहिये, हल्का 320mm फ्रंट ब्रेक डिस्क और 230mm रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट ब्लिंकर्स के साथ इंटीग्रेटेड फ्रंट पोजिशन लैंप, एल्युमिनियम कास्ट और स्प्लिट पिलियन ग्रैब आदि दिए गए हैं।

    Bajaj Pulser NS 200

    इंजन और पावर की बात की जाए तो Bajaj Pulsar NS200 BS6 में 199.5cc का इंजन है जो कि 9500 Rpm पर 23.5 Ps की पावर और 8000 Rpm पर 18.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स के मामले में इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। डाइमेंशन के मामले में Pulsar NS200 BS6 की लंबाई 2017, चौड़ाई 804, ऊंचाई 1075, व्हीलबेस 1363, ग्राउंड क्लीयरेंस 169 और कुल वजन 154 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है।

    यह भी पढ़ें

    18 मिनट में 80 फीसद तक चार्ज होगी हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार, जानें इसकी खासियत

    Golden Era Of Scooters: Bajaj Chetak से 'हमारा बजाज' बनने की कहानी...स्कूटर जिसके लिए टल जाती थीं शादियां