Move to Jagran APP

ये हैं मई महीने में सबसे ज्यादा खरीदे गए टॉप 10 टू-व्हीलर्स, देखें पूरी लिस्ट

मई 2019 में Hero Motocorp ने अपनी Splendor को बिक्री के मामले में Honda Activa से ऊपर रखा है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 28 Jun 2019 03:46 PM (IST)Updated: Sat, 29 Jun 2019 10:29 PM (IST)
ये हैं मई महीने में सबसे ज्यादा खरीदे गए टॉप 10 टू-व्हीलर्स, देखें पूरी लिस्ट
ये हैं मई महीने में सबसे ज्यादा खरीदे गए टॉप 10 टू-व्हीलर्स, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दोपहिया उद्योग को हाल के महीनों में बड़ी असफलताओं का सामना करना पड़ा है और यह हर कंपनी के एक-एक ब्रांड की बिक्री के आंकड़ों पर प्रतिबिंबित करते हैं। मई 2019 में Hero Motocorp ने अपनी Splendor को बिक्री के मामले में Honda Activa से ऊपर रखा है। हालांकि, साल-दर-साल के हिसाब से Splendor की बिक्री में हल्की गिरावट देखने को मिली है। एंट्री-लेवल कम्यूटर एक्टिवा की तुलना में लगभग 50,000 ज्यादा यूनिट्स से शुरुआत की है और एक्टिवा ने 20 फीसद की गिरावट हासिल की है। पिछले महीने एक्टिवा की 2,18,734 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में यह आकंड़ा 2,72,475 यूनिट्स का रहा है।

loksabha election banner

इस लिस्ट में तीन स्कूटर्स शामिल हैं, जिसमें TVS Jupiter और Suzuki Access ने भी नौवें और 10वें स्थान पर जगह बनाई हुई है। Jupiter ने साल-दर-साल में 2 फीसद की गिरावट के साथ 56,797 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि भारत में Suzuki के लिए Access 125 ने 11 फीसद की वृद्धि हासिल की है।

Hero Motocorp की मास-मार्केट आधारित कम्यूटर की लाइनअप पिछले महीने भर में मजबूत रही है क्योंकि साल-दर-साल की बिक्री में उल्लेखनीय कमी आई है। यदि 2025 से 150cc से कम सभी दोपहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक बनाने का लक्ष्य पूरा हुआ तो यह टेबल पूरी तरह प्रभावित होती दिखेगी।

 S.No  टू-व्हीलर्स  यूनिट्स (मई 2019)
 1  Hero Splendor  2,67,450
 2  Honda Activa  2,18,734
 3  Hero HF Deluxe  1,83,255
 4  Honda CB Shine  92,069
 5  Bajaj Pulsar  86,145
 6  Hero Passion  69,663
 7  Hero Glamour  69,379
 8  Bajaj Platina  59,938
 9  TVS Jupiter 56,797
 10  Suzuki Access  51,414

HF Deluxe ने मई 2018 की तुलना में लगभग समान संख्या में आंकड़े हासिल किए हैं क्योंकि पिछले महीने इसकी 1,83,255 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि Honda ने CB Shine की 92,069 यूनिट्स 8 फीसद की नकारात्कम वृद्धि के साथ चौथे स्थान पर भेजा है।

Hero की Passion 28 फीसद और Glamour 4 फीसद की गिरावट के साथ क्रमश: 69,663 यूनिट्स के साथ 6वे और 69,379 यूनिट्स के साथ 7वे स्थान पर मौजूद है। दूसरी सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े जिसने हासिल किए हैं वह Bajaj की Platina है जिसने 97 फीसद की बढ़त के साथ 59,938 यूनिट्स की बिक्री की है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.