Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top 10 two-wheeler : अगस्त के महीने में रहा इन कंपनियों का दबदबा, जानें किसने मारी बाजी

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2022 12:40 PM (IST)

    TVS Apache ने अगस्त 2022 में कुल 40520 यूनिट्स की सेल की है जिससे ये आठवें नंबर पर मौजूद है। वहीं अगस्त 2021 में कुल 16423 यूनिट्स की सेल की थी जिसमें 146.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। नौवें स्थान पर Suzuki Access है।

    Hero Image
    Top 10 two-wheeler : अगस्त के महीने में रहा इन कंपनियों का दबदबा

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अगस्त का महीना टू -व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी के लिए काफी शानदार रहा है। आज हम आपके लिए अगस्त 2022 में सबसे अधिक टॉप 10 टू-व्हीलर बिकने वाली कंपनियों की लिस्ट लेकर आए है।

    Hero Splendor

    Hero Splendor 2,86,007 यूनिट्स की सेल हुई है। वहीं इसकी तुलना पिछले साल के इसी अवधि से करें तो कंपनी ने इसकी कुल 2,41,703 यूनिट्स की सेल की थी। जिसमें कुल 18.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। Honda Activa ने पिछले महीने 2,21,143 यूनिट्स की सेल की है। इसी अवधि में पिछले साल कंपनी ने 2,04,659 की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राहकों को लगा जोरदार झटका, Mahindra की ये फेमस कार हुई लगभग 37 हजार महंगी

    www.jagran.com/automobile/latest-news-mahindra-xuv700-price-hike-in-indian-market-23076642.html

    Honda CB Shine 

    Honda CB Shine ने पिछले महीने 1,20,139 यूनिट्स की सेल की है , जिससे वो तीसरे नंबर पर मौजूद है।  पिछले साल अगस्त 2021 में कंपनी ने इसकी कुल 1,29,926 यूनिट्स की सेल की थी, जिसमें कुल 7.5 प्रतिशत देखने को मिली है। Bajaj Platina चौथे नंबर पर है उसने कुल 99,987 यूनिट्स की सेल की है। इसकी तुलना पिछले साल के इसी अवधि से करें तो 56,615 यूनिट्स की सेल की थी, जिसमें सालाना 76.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। Bajaj Pulsar पांचवें नंबर पर मौजूद है जिसने पिछले महीने कुल 97,135 यूनिट्स की सेल की है। इसकी तुलना पिछले साल से करें तो कंपनी ने अगस्त 2021 में 66,107 यूनिट्स की सेल कीथी।

    Hero HF Deluxe

    6 नंबर पर Hero HF Deluxe रही उसने अगस्त 2022 में कुल 72,224 यूनिट्स की सेल की वहीं पिछले साल अगस्त 2021 में 1,14,575 यूनिट्स की सेल की थी, जिसमें कुल 36.9 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। TVS Jupiter सातवें नंबर रही अगस्त 2022 में कंपनी ने 70,075 यूनिट्स की सेल की है, वहीं अगस्त 2021 में 45,625 यूनिट्स की सेलस की थी इसमें सालाना 53.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

    TVS Apache

    TVS Apache ने अगस्त 2022 में कुल 40,520 यूनिट्स की सेल की है जिससे ये आठवें नंबर पर मौजूद है। वहीं अगस्त 2021 में कुल 16,423 यूनिट्स की सेल की थी, जिसमें 146.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। नौवें स्थान पर Suzuki Access है, जिसमे अगस्त 2022 में 40,375 यूनिट की सेल की है। जबकि पिछले साल अगस्त 2021 में 49,135 यूनिट्स सेल की थी इसमें कुल 17.8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।TVS XL 100 ने अगस्त 2021 में 52,607 यूनिट्स की सेल की थी ,वहीं अगस्त 2022 में कुल 36,489 यूनिट्स की सेल की है।