Move to Jagran APP

Maruti Suzuki की ये कार बनी नंबर 1, जून 2019 की टॉप 10 कारों में जानें कौन कौन है शामिल

जून 2019 की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दो SUV Maruti Suzuki Vitara Brezza और Hyundai Creta शामिल है और Maruti Suzuki Alto नंबर 1 बनी है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 25 Jul 2019 12:54 PM (IST)Updated: Fri, 26 Jul 2019 08:30 AM (IST)
Maruti Suzuki की ये कार बनी नंबर 1, जून 2019 की टॉप 10 कारों में जानें कौन कौन है शामिल
Maruti Suzuki की ये कार बनी नंबर 1, जून 2019 की टॉप 10 कारों में जानें कौन कौन है शामिल

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय भारत में पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री सबसे ज्यादा मंदी के दौर में चल रही है, लेकिन एसयूवी की डिमांड में ग्रोथ अभी भी बरकरार है। जून 2019 की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दो एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और हुंडई क्रेटा शामिल है, जिसमें जून 2019 में एक तीसरा मॉडल हुंडई वेन्यू भी जुड़ गया है।

loksabha election banner

जून में बेचे गए कुल 2,25,732 यात्री वाहनों में से SUV और MPV की 72,917 यूनिट के साथ 32.30 फीसद हिस्सेदारी थी। जून 2018 की तुलना में (73,643 UVs और 2,73,748 PVs) की बिक्री के साथ एसयूवी और एमपीवी की लगभग 27 फीसद हिस्सेदारी थी। कार की बिक्री खासतौर पर पैसेंजर व्हीकल की बिक्री लगभग एक साल से कम हो रही है और फेस्टिव सीजन में बिक्री बढ़ने की कुछ संभावना है।

मार्केट में शीर्ष मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया हमेशा की तरह टॉप 10 बेस्टसेलर लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं, लेकिन दोनों पर दबाव है। जून में कुल बिक्री में 24 फीसद की गिरावट के साथ, मारुति सुजुकी की बिक्री 17 फीसद घटकर 1,11,014 यूनिट और हुंडई की 7.41 फीसद घटकर 42,007 यूनिट रह गई। कुछ बेस्टसेलिंग मॉडल की बिक्री में गिरावट आई है और अधिकांश कार निर्माता अपने कई कारों पर छूट की पेशकश कर रहे हैं।

टॉप 10 पैसेंजर व्हीकल लिस्ट

मॉडल जून 2019                            मॉडल जून 2018

मारुति सुजुकी ऑल्टो 18,733        मारुति सुजुकी डिजायर 24,465

मारुति सुजुकी स्विफ्ट 16,330       मारुति सुजुकी स्विफ्ट 18,171

मारुति सुजुकी डिजायर 14,868      मारुति सुजुकी ऑल्टो 18,070

मारुति सुजुकी बलेनो 13,689         मारुति सुजुकी बलेनो 17,850

मारुति सुजुकी वैगन आर 10,228    मारुति सुजुकी ओल्ड वैगन आर 11,311

हुंडई एलीट आई20 9,271               हुंडई एलीट आई20 11,262

मारुति सुजुकी इको 9,265               हुंडई क्रेटा 11,111

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 8,871     मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 10,713

हुंडई वेन्यू 8,763                            हुंडई ग्रैंड आई10 10,343

हुंडई क्रेटा 8,334                             होंडा अमेज 9,103

ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में कार के साथ हमेशा रखें ये 5 चीजें, नहीं आएगी कभी परेशानी

ये भी पढ़ें: CAR का माइलेज बढ़ाने के लिए इन आसान टिप्स को करें फॉलो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.