'Made in India' इलेक्ट्रिक बाइक की भारत में धूम, महज दो महीने में मिली एक लाख से ज्यादा बुकिंग

इस घोषणा के साथ एक बार फिर से यह साबित हो गया है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति में सिर्फ दोपहिया वाहन शामिल हैं eBikeGo के अनुसार लोगों द्वारा बुकिंग के रूप में भुगनात की गई राशि लगभग 1000 करोड़ है।