Move to Jagran APP

हाई-टेक और सुरक्षित गाड़ी खरीदने का प्लान? ADAS से लैस इन गाड़ियों में मिलते हैं शानदार सेफ्टी फीचर्स

नीचे दिए गए गाड़ियों में आपको एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल लेन डिपार्चर वार्निंग लेन कीप असिस्ट ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग आदि जैसे हाई-सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगें। यह सभी सेफ्टी फीचर्स एजाड सिस्टम के अंतर्गत आते हैं।

By Atul YadavEdited By: Published: Mon, 05 Dec 2022 08:11 AM (IST)Updated: Mon, 05 Dec 2022 08:11 AM (IST)
हाई-टेक और सुरक्षित गाड़ी खरीदने का प्लान? ADAS से लैस इन गाड़ियों में मिलते हैं शानदार सेफ्टी फीचर्स
ADAS फीचर्स से लैस इन गाड़ियों को सेफ्टी के लिहाज से बेहतरीन माना जाता है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एक समय था जब ज्यादातर लोग नई गाड़ी खरीदने के लिए कीमत और लुक देखते थे। हालांकि, जब से टेक्नालॉजी अपने चरम पर तब से इंडियन मार्केट में ऐसी-ऐसी गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं, जिसके बारे में आज से 20 साल पहले सोचना न के बराबर था। अब लोग गाड़ियों की सेफ्टी को लेकर काफी सचेत हैं। इसलिए, जब भी नई गाड़ी खरीदने जाते हैं तो सेफ्टी फीचर्स जैसे-कितना एयरबैग है, ब्रेकिंग सिस्टम कैसा है, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्टर है क्या आदि सवाल पूछते हैं। नीचे कुछ गाड़ियों के नाम दिए जा रहे हैं, जो ADAS फीचर्स से लैस हैं, इन गाड़ियों को सेफ्टी के लिहाज से बेहतरीन माना जाता है। यानी इन गाड़ियों में इतने बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं कि आपको फोकस सिर्फ रोड ट्रिप का मजा लेने पर रहेगा।

loksabha election banner

Mahindra XUV700

एक्सयूवी700 भारत में एकमात्र महिंद्रा एसयूवी है, जिसे फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग , ऑटोमाटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्नाइजेशन, हाई बीम असिस्ट और लेन कीप असिस्ट सहित ADAS सुरक्षा तकनीक के साथ पेश किया जाता है। हालांकि, ये सुरक्षा सुविधाएं केवल टॉप-एंड AX7 वैरिएंट पर दी जाती हैं, जिसकी कीमत 19.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। लक्ज़री पैक में अपग्रेड करने से ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल भी जुड़ जाता है।

एमजी एस्टर

MG Astor भारत में ADAS तकनीक के साथ पेश की जाने वाली सबसे सस्ती कार है, जो एस्टर की शार्प वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 14.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। एसयूवी के इस वेरिएंट में ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट मिलता है। हालांकि, यदि आप टॉप-एंड Savvy trim में अपग्रेड करते हैं, तो आपको एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग भी मिलती है।

होंडा सिटी ई: एचईवी

हाइब्रिड पॉवरट्रेस से लैस होंडा की इस कार में भी एडास सिस्टम दिया गया है, जिसके बाद से यह इसे ADAS तकनीक के साथ भारत में सबसे किफायती सेडान बनाता है। Honda City Hybrid, यानी City e:HEV को सिंगल फुली-लोडेड ट्रिम - ZX में पेश किया गया है। 19.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर, यह टक्कर मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लेन कीप असिस्ट सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो हाई बीम जैसी ADAS सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।

हुंडई ट्यूसों

हुंडई ट्यूसों को हाल ही में इंडियन मार्केट में पेश किया गया था, एडवांस टेक्नालॉजी से लैस इस गाड़ी में लेवल-2 एडास फीचर्स दिया गया है। यह गाड़ी देश की पहली एडास सुरक्षा तकनीक के साथ पेश की जाने वाली हुंडई की कार है। एंट्री-लेवल प्लेटिनम ट्रिम की कीमत 27.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, और इसमें दो Hyundai SmartSense ADAS फीचर मिलते हैं, जिसमें सराउंड व्यू मॉनिटर और ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

पूरा होगा खुद की गाड़ी का सपना! ये हैं 5.5 लाख के अंदर आने वाली बजट कारें

सेकेंड हैंड बाइक खरीदते समय इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, मिलेगी बेहतर डील


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.