Move to Jagran APP

रिजर्व टैंक पर भी 112 Km तक चल जाती हैं ये तीन बाइक्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में शामिल 350cc की बाइक्स हमेशा 35 kmpl से 45 kmpl तक का माइलेज देती हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 03 Aug 2018 01:22 PM (IST)Updated: Tue, 07 Aug 2018 07:53 AM (IST)
रिजर्व टैंक पर भी 112 Km तक चल जाती हैं ये तीन बाइक्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
रिजर्व टैंक पर भी 112 Km तक चल जाती हैं ये तीन बाइक्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

 नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। देश की हैवी बाइक्स बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड को आमतौर पर माइलेज के लिहाज से नहीं देखा जाता। इस कंपनी की बाइक्स हमेशा अपने रेट्रो लुक और डिजाइन के लिए ही जानी जाती हैं। रॉयल एनफील्ड की ज्यादातर बाइक्स में 13.5 लीटर से लेकर 20 लीटर का फ्यूल टैंक मिलात है, जिसके चलते इन बाइक्स में रिजर्व फ्यूल टैंक 2.5 लीटर से 3.5 लीटर का होता है।

loksabha election banner

रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में शामिल 350cc की बाइक्स हमेशा 35 kmpl से 45 kmpl तक का माइलेज देती हैं। ऐसे में अगर आप इन बाइक्स को रिजर्व फ्यूल टैंक पर चलाते हैं तो आप इसमें करीब 100 किमी से ज्यादा का सफर तय कर सकते हैं। आज हम आपको अपनी इस खबर में रॉयल एनफील्ड की उन बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो रिजर्व टैंक पर भी अच्छी-खासी दूरी का सफर तय करने में सक्षम है।

रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350

बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता - 20 लीटर

रिजर्व फ्यूल टैंक - 3.5 लीटर

माइलेज - 32 किमी प्रति लीटर

कितनी दूरी तक का सफर - 112 किमी तक

कीमत - 1.47 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

Image result for royal enfield thunderbird 350 jagran

रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक थंडरबर्ड 350 में 346cc, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक, एयरकूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन 19.8bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में रियर ब्रेक के साथ बेहतर सस्पेशन दिया गया है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

फ्यूल टैंक क्षमता - 13.5 लीटर

रिजर्व फ्यूल टैंक - 2.5 लीटर

माइलेज - 37 से 40 Kmpl

कितनी दूरी तक का सफर - 100 किमी तक

कीमत - 1.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

Image result for royal enfield classic 350 jagran

इस बाइक में 346cc, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक इंजन दिया गया है। यह इंजन 19.8bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा बाइक में सेफ्टी और कम्फर्ट के हिसाब से टेलिस्कॉपिक, हाइड्रोलिक डैम्पिंग सस्पेंशन (फ्रंट), स्विंग आर्म के साथ गैस शॉक दिए गए हैं।

रॉयल एनफील्ड बुलेट ES 350

फ्यूल टैंक की क्षमता - 13.5 लीटर

रिजर्व फ्यूल टैंक - 2.5 लीटर

माइलेज - 35 से 37 Kmpl

कितनी दूरी तक का सफर - 93 किमी तक

कीमत - 1.31 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

रॉयल एनफील्ड की बुलेट ES 350 में भी 346cc, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक, ट्विनस्पार्क, एयरकूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में बुलेट, बुलेट ES, क्लासिक, थंडरबर्ड, हिमालयन और कॉन्टिनेंटल जीटी मौजूद हैं। इनमें से बुलेट, क्लासिक और थंडरबर्ड 350cc और 500cc दोनों इंजन ऑप्शन में मौजूद हैं। इसके अलावा कंपनी ने रेट्रो लुक में थंडरबर्ड और क्लासिक के कई वेरिएंट्स भी उतारे हुए हैं। इनमें से कुछ मॉडल्स में फ्यूल इंजेक्शन, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: मात्र 499 रुपये में हो जाएगी आपकी कार की पूरी सर्विस, इसमें 3000 रु. की एंटी रस्‍ट कोटिंग भी शामिल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.