Move to Jagran APP

भारत मे जल्द लॉन्च होने जा रहे हैं ये 5 नए स्कूटर, जानिये खूबियां

ऑटो एक्सपो 2018 में कई नए स्कूटर्स की झलक देखने को मिली थी। अब उन स्कूटर्स की बाजार में एंट्री का इंतजार है।

By Bani KalraEdited By: Published: Mon, 16 Jul 2018 12:17 PM (IST)Updated: Tue, 17 Jul 2018 06:48 AM (IST)
भारत मे जल्द लॉन्च होने जा रहे हैं ये 5 नए स्कूटर, जानिये खूबियां
भारत मे जल्द लॉन्च होने जा रहे हैं ये 5 नए स्कूटर, जानिये खूबियां

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय स्कूटर बाजार में पिछले कुछ समय से लगातार अच्छी मांग बनी हुई है। होंडा ग्रेजिया, टीवीएस एनटॉर्क, अप्रिलिया एसआर जैसे स्कूटर्स की अच्छी बिक्री हुई है। ऑटो एक्सपो 2018 में कई नए स्कूटर्स की झलक देखने को मिली थी। अब उन स्कूटर्स की बाजार में एंट्री का इंतजार है। आज हम आपको उन स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगले एक साल में भारतीय बाजार में दस्तक देंगे। जानिये इनके बारे में-

loksabha election banner

Hero Duet 125

हीरो मोटोकॉर्प 125 CC सेगमेंट में अपनी जगह मजबूत करने की कोशिश में है। कंपनी ने फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में हीरो डुएट और माइस्ट्रो एज 125 CC स्कूटर्स पेश किए थे। हीरो डुएट 125 डुएट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा और इसमें नया स्टाइल और कई अपग्रेडेड फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें i3S स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम दिया जाएगा। इसमें लगा 125 CC का इंजन 8.7 bhp की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। माना जा रहा है कि इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 57 हजार रुपये से शुरू हो सकती है।

Hero Maestro Edge 125

डुएट 125 के अलावा हीरो माइस्ट्रो एज 125 भी लॉन्च करेगा। हीरो के इन दोनों स्कूटर्स में एक जैसा ही इंजन दिया जाएगा। साथ ही इसमें डुएट 125 की तरह i3S स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें डिजिटल डिस्प्ले, बूट लाइट, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर दिए जाएंगे।

Suzuki Burgman Street 125

इसे भारत में 19 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसमें फ्रंट में बड़ा एप्रेन डिजाइन, एलईडी हेडलैंप्स, बॉडी माउंटेड विंड स्क्रीन, फ्लेक्सिबल आउटस्ट्रेच्ड फुट पोजिशन दिया गया है। साथ ही कंफर्टेबल राइड के लिए चौड़ी सीट, 12V चार्जिंग सॉकेट, ट्यूबलैस टायर और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और मल्टी-फंक्शन की-स्लोट दिया गया है। इसमें एक्सेस 125 का 125cc इंजन दिया जाएगा, जो 8.6hp का पावर और 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 7 लीटर कैपेसिटी वाला फ्रंट स्टोरेज कंपार्टमेंट और 10.5 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक होगा।

Twenty Two Flow

भारतीय स्टार्ट अप ट्वेंटी टू मोटर्स ने इस स्कूटर को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इसकी कीमत 74,740 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डिजिटिल कंसोल, इलेक्ट्रोनिक ब्रेकिंग, एलईडी लाइट्स, जियो-फेंसिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दी गई डीसी बैटरी 90 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 80 किलोमीटर का सफर तय कर लेता है। कंपनी ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि इसकी डिलीवरी कब से शुरू की जाएगी।

Mahindra Electric Scooter

माना जा रहा है कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर काम कर रही है। कंपनी गस्टो स्कूटर पर बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लाएगी। हालांकि, इसकी रेंज, कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिल पाई है। कंपनी पहले से इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है और अमेरिका में कंपनी का GenZe इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचा भी जा रहा है। माना जा रहा है कि भारत में भी कंपनी जल्द ही स्कूटर ला सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.