Move to Jagran APP

ऑटो एक्सपो में पेश होंगे ये पिकअप ट्रक और SUV

ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान इसुजु का पिकअप ट्रक और मर्सिडीज की SUV के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल भी पेश की जाएगी

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 03 Jan 2018 05:12 PM (IST)Updated: Sun, 07 Jan 2018 10:44 AM (IST)
ऑटो एक्सपो में पेश होंगे ये पिकअप ट्रक और SUV
ऑटो एक्सपो में पेश होंगे ये पिकअप ट्रक और SUV

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। फरवरी में ऑटो एक्सपो की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, होंडा और बीएमडब्ल्यू समेत कई कार कंपनियां हिस्सा लेंगी। इस सूची में जापान की कार कंपनी इसुजु का भी नाम शामिल है जो ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी रेंज पेश करेगी।

loksabha election banner

1. इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस:

ऑटो एक्सपो के दौरान इसुजु अपना डी-मैक्स वी-क्रॉस के फसलिफ्ट मॉडल को पेश करेगी। यह पिकअप ट्रक महिंद्रा और टाटा के लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक को टक्कर देगा। फेसलिफ्ट डी-मैक्स वी-क्रॉस थाइलैंड और ब्रिटेन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। थाईलैंड में उपलब्ध फेसलिफ्ट डी-मैक्स वी-क्रॉस में 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जबकि ब्रिटेन में उपलब्ध मॉडल में 9.0 इंच टचस्क्रीन दी गई है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। हालांकि भारत में आने वाली डी-मैक्स वी-क्रॉस में मौजूदा मॉडल वाली 7.0 इंच टचस्क्रीन यूनिट दे सकती है। इसमें रियर व्यू कैमरा के साथ आउटपुट भी जोड़े जा सकते हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2.5 लीटर का डीजल इंजन लगा है, जो 134PS की पावर और 320Nm का टॉर्क देता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट मॉडल में ज्यादा पावरफुल 1.9 लीटर डीज़ल का विकल्प भी मिल सकता है। फेसलिफ्ट डी-मैक्स वी-क्रॉस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी आ सकता है।

2. मर्सिडीज बेंज कॉन्सेप्ट ईक्यू:

कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज अपपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को भी पेश करेगी। इसे सबसे पहले 2016 में हुए पेरिस मोटर शो के दौरान पेश किया गया था। यह कंपनी की इलेक्ट्रिक सब-ब्रांड ईक्यू होगी। यह इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट 400bhp की पावर और एक बार फुल चार्ज होने पर 500km तक का सफर तय करेगी। कंपनी ने कार के एक्सल के बीच लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसे डेलमर ने डिजाइन किया है। 0 से 100 किमी का सफर तय करने में इस कार को 5 सेकंड़ का वक्त लगता है।

3. मर्सिडीज बेंज ई-क्लास ऑल टेर्रेन:

मार्सिडीज बेंज ऑटो एक्सपो के दौरान अपने 2018 मॉडल्स को भी पेश करेगी जिसमें एक नई मर्सिडीज बेंज ई-क्लास ऑल टेर्रेन इस्टेट वैगन है। भारत में इसका मुकाबला वोल्वो V90 क्रॉस कन्ट्री से होगा। कन्फर्ट के साथ साथ इसमें SUV वाली क्षमताएं हैं। खासकर इसका ग्राउंट क्लियरेंस, SUV की तरह बड़े व्हील्स और 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम, ये सभी फीचर्स कार के स्टैंडर्ड वर्जन में उपलब्ध होंगे।

सियाम द्वारा किया जाता है आयोजित:

द ऑटो एक्सपो - द मोटर शो 2018 ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 9-14 फरवरी 2018 तक आयोजित किया जाएगा। यह इवेंट सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा आयोजन किया जाता है, जिसमें संयुक्त रूप से भारतीय मोटर वाहन घटक निर्माता संघ (ACMA) और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का भी सहयोग रहता है।

क्या हैं टिकट्स की कीमतें ?

ऑटो एक्सपो की टिकट्स 750 रुपये और 350 रुपये के बीच है। वीकडेज में बिजनेस आवर के दौरान टिकट की कीमत 750 रुपये होगी और पब्लिक आवर के दौरान टिकट की कीमत 350 रुपये होगी। बिजनेस आवर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगा और पब्लिक आवर दिन में 1 बजे से लेकर 6 बजे तक होगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.