Upcoming car: इस साल लॉन्च होंगी ये बहुप्रतीक्षित कारें, कीमत 20 लाख रुपये के अंदर

MG Comet को सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट वाले 30kW बैटरी पैक और 50kW बैटरी पैक विकल्प के साथ लाया जा सकता है। विदेश में मिलने वाले इस मॉडल को एक बार चार्ज करने पर 200km से 300km रेंज के बीच एक विकल्प मिलता है। (जागरण फोटो)