Move to Jagran APP

Royal Enfield Hunter 350 को कीमत में टक्कर देती है ये बाइक्स, देखें लिस्ट

Royal Enfield Hunter 350 की कीमत 149900 रुपये से शुरू होती है और168900 रुपये (दोनों एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। वहीं आपको बता दें रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350 ) के मुकाबले टीवीएस रोनिन की कीमत168750 रुपये है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Thu, 11 Aug 2022 01:52 PM (IST)Updated: Thu, 11 Aug 2022 01:52 PM (IST)
Royal Enfield Hunter 350 को कीमत में टक्कर देती है ये बाइक्स, देखें लिस्ट
Royal Enfield Hunter 350 को कीमत में टक्कर देती है ये बाइक्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत की बात करें तो 1,49,900 रुपये से शुरू होती है और1,68,900 रुपये (दोनों एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। लेकिन आज हम आपके लिए इसके साथ ही कई ऑप्शन लेकर आए हैं, अगर आप इसी कीमत के अंदर बेहतरीन बाइक को  खरीदना चाहते हैं तो आज हम उन बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप अपने लिए इसी कीमत के अंदर बाइक खरीद सकते हैं।

loksabha election banner

टीवीएस रोनिन (TVS Ronin)

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350 )के मुकाबले टीवीएस रोनिन की कीमत1,68,750 रुपये है। इसे 226cc सिंगल-सिलेंडर मोटर द्वारा संचालित किया जाता है। वहीं ये 20bhp और 19.93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। टीवीएस रोनिन यूएसडी फोर्क्स और सेवेन स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक से लैस किया है। आपको बता दे इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में डुअल-चैनल ABS के साथ सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क भी है।

केटीएम 125 ड्यूक (KTM Duke 125)

अगर आप स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन है तो आप अपने लिए इसी रेट में केटीएम 125 ड्यूक भी ले सकते हैं।इसकी कीमत 1,79,041 रुपये है। इसका इंजन 125cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड द्वारा संचालित है। ये 14.3bhp और 12Nm  का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है।

यामाहा R15 V4 (Yamaha R15 V4 )

आप अपने लिए इसी बजट के अंदर Yamaha R15 V4 ले सकते है। इसकी कीमत 1,83,900 रुपये है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विकशिफ्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी कई सुविधाएं है। R15 V4 में VVA के साथ 155cc सिंगल-सिलेंडर मोटर भी  है और यह 18.1bhp और 14.2Nm बनाता है। इसमें पीछे की तरफ मोनोशॉक के साथ यूएसडी फ्रंट फोर्क और डुअल-चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.