Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla Model Y के दरवाजे का हैंडल हुआ खराब, पिछली सीट पर फंसे बच्‍चे, जांच हुई शुरू

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:00 PM (IST)

    Tesla safety इलेक्‍ट्रिक वाहन निर्माता टेस्‍ला की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री दुनिया के कई देशों में की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली Model Y की एक यूनिट में खराबी के बाद बच्‍चों के फंसने का मामला सामने आया है। जिसके बाद इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है। क्‍या है पूरा मामला। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Tesla Model Y में खराबी के बाद जांच शुरू की गई।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Elon Musk की Tesla की कारों को दुनिया के कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्‍ला की एक गाड़ी में खराबी के कारण पिछली सीट पर बच्‍चों के फंसने के मामले में अब जांच शुरू कर दी गई है। पूरा मामला क्‍या है। टेस्‍ला की कौन सी गाड़ी में खराबी की जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla की गाड़ी में आई खराबी

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्‍ला की गाड़ी में फिर से खराबी की जानकारी सामने आई है। अमेरिका के ऑस्‍टिन शहर में Tesla Model Y में खराबी के कारण पिछली सीट पर बच्‍चों के फंंसने का मामला सामने आया है।

    अभिभावकों ने क्‍या कहा

    रिपोर्ट्स के मुताबिक कार के मालिक और बच्‍चों के अभिभावकों ने बताया कि उन्‍हें अपने बच्‍चों को कार से बाहर निकालने के लिए कार के शीशे को तोड़ना पड़ा।

    कारों की होगी जांच

    जानकारी के मुताबिक टेस्‍ला की मॉडल वाई 2021 के मॉडल की है। अब उस समय की बनी हुई अन्‍य यूनिट्स की भी जांच की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक यह संख्‍या करीब 1.74 लाख यूनिट्स तक हो सकती है।

    अपर्याप्‍त वोल्‍टेज है कारण

    एजेंसी ने कहा कि ये घटनाएँ तब होती हैं जब इलेक्ट्रॉनिक दरवाज़े के ताले को वाहन से अपर्याप्त वोल्टेज मिलता है। उसने कहा कि उपलब्ध मरम्मत चालानों से पता चलता है कि ऐसी घटनाओं के बाद बैटरियाँ बदली गई थीं। जिन लोगों ने घटनाओं की सूचना दी, उनमें से किसी ने भी बाहरी दरवाज़े के हैंडल के निष्क्रिय होने से पहले कम वोल्टेज वाली बैटरी की चेतावनी नहीं देखी।

    एनएचटीएसए ने कहा कि उसका प्रारंभिक मूल्यांकन स्थिति के दायरे और गंभीरता को देखेगा, जिसमें उन स्थितियों से उत्पन्न होने वाले जोखिम भी शामिल हैं जिनकी सूचना उन्हें दी गई है।

    सुरक्षा एजेंसी ने कही यह बात

    राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) ने कहा है कि प्रारंभिक जाँच 2021 टेस्ला मॉडल वाई पर केंद्रित है, क्योंकि उसे इलेक्ट्रॉनिक दरवाज़े के हैंडल के काम न करने की नौ रिपोर्ट मिली हैं, जो संभवतः कम बैटरी वोल्टेज के कारण हैं। अरबपति एलन मस्क द्वारा संचालित कंपनी ने वाहनों के अंदर मैनुअल डोर रिलीज़ लगाए हैं, लेकिन एनएचटीएसए ने कहा है कि हो सकता है कि कोई बच्चा उन तक न पहुँच पाए या उन्हें चलाना न जानता हो। चार मामलों में, माता-पिता को अंदर जाने के लिए खिड़कियाँ तोड़नी पड़ीं।