Move to Jagran APP

एक बार चार्ज होकर 800km चलेगा यह पिकअप ट्रक, देखें कितना है पावरफुल

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से राहत देने के लिए Tesla ने Cybertruck पेश किया है जो कि एक बार चार्ज होकर 800 किमी से ज्यादा की दूरी तय कर सकता है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 26 Nov 2019 11:42 AM (IST)Updated: Tue, 26 Nov 2019 11:42 AM (IST)
एक बार चार्ज होकर 800km चलेगा यह पिकअप ट्रक, देखें कितना है पावरफुल
एक बार चार्ज होकर 800km चलेगा यह पिकअप ट्रक, देखें कितना है पावरफुल

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अमेरिका की जानी-मानी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla ने अपना नया व्हीकल Cybertruck पेश किया और इस व्हीकल को सबसे सेफ बताया जा रहा था, लेकिन इसे पेश करने के दौरान ही कुछ ऐसा हुआ टेस्ला के सहसंस्थापक और सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) भी हैरान रह गए। Elon Musk ने ट्रक फीचर्स बताने के बाद ट्रक के डिजाइनर Franz Von Holzhausen को बुला कहा है कि ट्रक की विंडो की मजबूती देखने के लिए वह ट्रक की ड्राइवर विंडो पर एक मेटल बॉल फेंकें। बॉल फेंकने के बाद विंडो टूट गई और उसके बाद पैसेंजर विंडो पर भी बॉल फेंकी गई तो वह भी टूट गई। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी कोई भी उम्मीद नहीं कर रहा था। इस इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक को पेश हुए महज 4 दिन हुए हैं लाखों लोगों ने इसके लिए ऑर्डर दे दिया है।

loksabha election banner

यह इलेक्ट्रिक पिक अप ट्रक 3 अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जिसमें रेंज और पावर के मामले में अंतर होगा।

Tesla Cybertruck Single Motor RWD: रेंज की बात करें तो Tesla Cybertruck सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव की रेंज 402.33 किमी है यानि कि यह एक बार चार्ज होकर 402.33 किमी चल सकता है। स्पीड की बात करें तो यह मात्र 6.5 सेकेंड में 0-96.5 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

Tesla Cybertuck Dual Motor AWD: रेंज की बात करें तो Tesla Cybertruck ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव की रेंज 482.80 किमी है यानि कि यह एक बार चार्ज होकर 482.80 किमी चल सकता है। यह महज 4.5 सेकेंड में 0-96.5 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

Tesla Cybertruck Tri Motor AWD: रेंज की बात करें तो Tesla Cybertuck ट्री मोटर ऑल व्हील ड्राइव की रेंज 804.67 किमी है यानि कि यह एक बार चार्ज होकर 804.67 किमी चल सकता है। यह महज 2.9 सेकेंड में 0-96.5 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

कीमत

कीमत के मामले में Tesla Cybertruck के Single Motor RWD की शुरुआती कीमत 39,900 डॉलर यानि कि 28,579,47 रुपये है। Dual Motor AWD की शुरुआती कीमत 49,900 डॉलर यानि कि 35,742,24 रुपये है। Tri Motor AWD की शुरुआती कीमत 69,900 डॉलर यानि कि 50,067,79 रुपये है।

यह भी पढ़ें: देश की 2 सबसे सस्ती 7 सीटर कार Renault Triber और Datsun GO+ में से कौन सी है बेस्ट

यह भी पढ़ें: सबसे सस्ती कार Kwid में अब जल्द मिलेगा Bs6 इंजन, जानें क्या कुछ होगा नया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.