Move to Jagran APP

हैंड्स फ्री टेस्ट में GM सुपर क्रूज ने Tesla ऑटो पायलट को पीछे छोड़ा

साल 2018 में हुए एक परीक्षण के दौरान सुपर क्रूज से लैस Cadillac CT6 ने Tesla ऑटो पायलेट से लैस टेस्ला मॉडल 3 से कहीं ज्यादा स्कोर किया था। ये जानकारी ADAS से लैस 4 वाहनों पर परीक्षण के बाद कंज्यूमर रिपोर्ट में सामने आई थी।

By Vineet SinghEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 07:54 PM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 07:54 PM (IST)
हैंड्स फ्री टेस्ट में GM सुपर क्रूज ने Tesla ऑटो पायलट को पीछे छोड़ा
हैंड्स फ्री टेस्ट में GM सुपर क्रूज Tesla ऑटो पायलट से आगे निकला

नई दिल्ली, (रॉयटर्स)। General Motors कंपनी के GM.N Super Cruise ने एक बार फिर से Tesla's TSLA.O Autopilot पर बढ़त हासिल की है। आपको बता दें कि उपभोक्ताओं द्वारा एक्टिव ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम से लैस 17 वाहनों के इवैलुएशन के बाद ये जानकारी निकल के सामने आई है जिसके बारे में टेस्टिंग ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से बताया गया है।

loksabha election banner

आपको बता दें कि टेस्टिंग के दौरान ऑटो पायलट से लैस Tesla Model कुछ सेकेण्ड से सुपर क्रूज से लैस Cadillac CT6 से पीछे रह गई थी। Cadillac CT6 उन 20 वाहनों में से है जिन्हें General Motors तैयार करता है।

सुरक्षा और बीमा शोधकर्ताओं ने तुरंत ही ADAS सिस्टम की क्षमताओं को अधिक आंकने वाले उपभोक्ताओं को जोखिमों के बारे में चेतावनी दी है, कुछ वाहन निर्माता अपने उत्पादों को ऑटो पायलट, प्रोपायलट या को-पायलट कहकर गलत धारणा बढ़ाते हैं।

साल 2018 में हुए एक परीक्षण के दौरान सुपर क्रूज से लैस Cadillac CT6 ने Tesla ऑटो पायलेट से लैस टेस्ला मॉडल 3 से कहीं ज्यादा स्कोर किया था। ये जानकारी ADAS से लैस 4 वाहनों पर परीक्षण के बाद कंज्यूमर रिपोर्ट में सामने आई थी।

नया परीक्षण इस गर्मी में एक ट्रैक और सार्वजनिक सड़कों पर आयोजित किया गया था जिसमें, कैडिलैक ने संभावित 100 में से 69 अंक बनाए, जबकि टेस्ला ने 57 अंक बनाए। फोर्ड मोटर कंपनी के एफएन को-पायलट 360 सिस्टम से लैस एक लिंकन कोर्सेर, तीसरे स्थान पर रही जिसने 52 अंक हासिल किए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.